मेट्रो से उतरकर घर तक पहुंचाएगी DMRC की बाइक टैक्‍सी, र‍िक्‍शे से भी सस्‍ता होगा क‍िराया
Advertisement
trendingNow12511152

मेट्रो से उतरकर घर तक पहुंचाएगी DMRC की बाइक टैक्‍सी, र‍िक्‍शे से भी सस्‍ता होगा क‍िराया

DMRC Bike Taxi Service Charge: अभी बाइक टैक्‍सी की सुव‍िधा को द‍िल्‍ली के केवल 12 स्‍टेशनों पर शुरू कराया गया है. अगले तीन महीने में इस सर्व‍िस को करीब 100 स्‍टेशन पर शुरू क‍िया जाएगा. 

मेट्रो से उतरकर घर तक पहुंचाएगी DMRC की बाइक टैक्‍सी, र‍िक्‍शे से भी सस्‍ता होगा क‍िराया

Delhi Metro Bike Taxi Service: अगर आप भी अक्‍सर द‍िल्‍ली मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की तरफ से सभी दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए नई बाइक टैक्सी सर्व‍िस शुरू की गई है. नई सुविधा को डीएमआरसी (DMRC) के एमडी डॉ. विकास कुमार की तरफ से शुरू क‍िया गया है. दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्री अब ‘डीएमआरसी मोमेंटम’ ऐप के जर‍िये बाइक टैक्सी की बुक‍िंग कर सकेंगे.

जल्‍द 100 से ज्‍यादा स्‍टेशनों पर शुरू होगी सुव‍िधा

डीएमआरसी की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया क‍ि मौजूदा ‘डीएमआरसी मोमेंटम’ ऐप पर एक नयी सुविधा के रूप में शुरू की गई यह सेवा ‘फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ साझेदारी में क्रियान्वित की जा रही है. बयान में कहा गया है कि एक महीने में 100 से अधिक स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी और बचे हुए अन्य स्टेशन पर भी अगले तीन महीनों में यह सुविधा उपलब्ध होगी. बाइक टैक्सी सर्व‍िस के रूट को आप अपने अनुसार ऑप्टिमाइज कर सकतके हैं. इससे आप कम समय में ज्‍यादा अच्‍छे से सफर कर सकेंगे.

कहां से होगी बुक‍िंग
इस सर्व‍िस को दिल्ली मेट्रो के मोबाइल ऐप DMRC Momentum (Delhi Sarthi 2.0) से बुक किया जा सकता है. यह भी बताया गया क‍ि एक महीने में 100 से ज्‍यादा स्टेशन पर यह सुविधा शुरू होगी और बचे हुए दूसरे स्‍टेशन पर भी अगले तीन महीने में इस सुविधा को शुरू क‍िया जाएगा. लोग दो तरह की बाइक टैक्सी का यूज कर सकते हैं. सभी यात्रियों के लिए RYDR और महिलाओं के लिए SHE RYDS महिलाओं के द्वारा संचालित की जाएगी. SHE RYDS में ट्रेंड और वेर‍िफाइड महिलाओं की तरफ से बाइक टैक्सियों को चलाया जाएगा. इस सुव‍िधा के शुरू होने के साथ महिला ड्राइवरों को आर्थिक अवसर भी म‍िलेंगे.

क‍ितना होगा क‍िराया
इस सर्व‍िस के तहत कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक का यूज किया जाता है. इसमें रीयल-टाइम GPS ट्रैकिंग और राइड मॉनिटरिंग शामिल है. बाइक टैक्सी का चार्ज भी काफी क‍िफायती है. इसका न्यूनतम क‍िराया 10 रुपये है, इसके बाद पहले 2 किमी के लिए 10 रुपये किमी और उसके बाद 8 रुपये क‍िमी है. अभी कुल 50 SHERYDS और 150 RYDR मौजूदा 12 मेट्रो स्टेशन से सुबह 8 बजे से रात 9 बजे के बीच 3-5 किमी के दायरे में संचालित होंगे.

कहां से म‍िलेगी बाइक टैक्‍सी की सुव‍िधा
अभी यह सुविधा 12 मेट्रो स्टेशन द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्‍च‍िम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम पर शुरू की गई है. 

Trending news