Trending Photos
नई दिल्ली: Dhanteras 2021: दीपों का पर्व दिवाली में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. हिंदू धर्म में दिवाली अकेले नहीं आती है, दिवाली के 2 दिन पहले से ही त्योहार शुरू हो जाते हैं. दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार आता है, जिसका काफी महत्व है. इस दिन सोने-चांदी खरीदने का चलन है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोने चांदी खरीदने से लक्ष्मी का आगमन होता है.
हालांकि कोरोना वायरस महामारी ने लोगों की आर्थिक स्थिति खराब कर रखी है. लेकिन हम आज आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसके जरिए आप सिर्फ 1 रुपये में सोने का सिक्का खरीद सकते हैं. इस दीवाली आप मात्र 1 रुपये में ही डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) को खरीद सकते हैं.
कैशलेस इकोनॉमी (Cashless Economy) को बढ़ावा देने के लिए अब लगभग हर जगह डिजिटल पेमेंट किया जा रहा है. हर कोई डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में दिवाली के मौके पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिजिटल पेमेंट सर्विस पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay) ने भी कई तरह के ऑफर्स निकाले हैं.
इसके अलावा HDFC Bank Securities, मोतीलाल ओसवाल जैसे ब्रोकरेज हाउस ने भी डिजिटल गोल्ड खरीदने के शानदार ऑफर दे रहे हैं. अगर आप भी डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो इन ऑफर्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आज से बदल जाएगा रेलवे का बड़ा नियम! टिकट बुक करने से पहले जान लें वरना होगी दिक्कत