Dhanteras: डिजिटल गोल्ड खरीदने के भी होंगे कई फायदे, लोगों को मिलेगी ये सुविधा
Advertisement

Dhanteras: डिजिटल गोल्ड खरीदने के भी होंगे कई फायदे, लोगों को मिलेगी ये सुविधा

Diwali: धनतेरस पर लोग सोना भी खरीदते हैं. हालांकि बदलते वक्त के साथ ही सोने की खरीद का तरीका भी बदल रहा है. ऐसे में लोग डिजिटल गोल्ड की खरीद भी कर रहे हैं. आइए जानते हैं डिजिटल गोल्ड खरीदने के क्या फायदे है.

Dhanteras: डिजिटल गोल्ड खरीदने के भी होंगे कई फायदे, लोगों को मिलेगी ये सुविधा

Gold Price: धनतेरस का त्योहार लोगों के लिए काफी खास रहता है. इस त्योहार के मौके पर लोग काफी खास चीजें भी खरीदते हैं. इनमें गोल्ड भी शामिल है. धनतेरस के मौके पर लोग सोना भी खरीदते हैं. वहीं सोने के दाम लगातार ऊपर की ओर जा रहे हैं. फिलहाल सोने के दाम 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है. ऐसे में हर कोई सोना नहीं खरीद सकता है. हालांकि आज हम आपको एक सस्ता तरीका बताने वाले हैं, जिससे सोना खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

सोना

वर्तमान में गोल्ड खरीदने के लिए लोग डिजिटल तरीका भी अपना रहे हैं. डिजिटल गोल्ड की मांग लगातार बढ़ रही है. अपने मोबाइल से भी डिजिटल गोल्ड खरीदा जा सकता है. डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता और अपने घर बैठे भी डिजिटल गोल्ड की खरीद की जा सकती है. डिजिटल गोल्ड खरीदने के कई फायदे भी है, इसमें लोगों को असली-नकली का भेद करने की परेशानी नहीं उठानी पड़ती है. अगर आप भी इस धनतेरस डिजिटल गोल्ड की खरीद चाहते हैं तो उसके फायदे भी जान लेने चाहिए.

डिजिटल गोल्ड के फायदे

- आसानी से खरीदा जा सकता है. इसको 24 घंटों में कभी भी खरीद सकते हैं.
-डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए डिजिटल गोल्ड बेचने वाले मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा. पेटीएम, फोनपे आदि डिजिटल गोल्ड की बिक्री करते हैं.
- 1 रुपये का भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. कितने रुपये का डिजिटल गोल्ड खरीदना है इसकी कोई सीमा नहीं है.
- स्टोरेज की समस्या भी लोगों को नहीं होती. डिजिटल गोल्ड बेचने वाली कंपनी आपके जरिए खरीदा गया सोना खुद स्टोर करती है.
- वहीं डिजिटल गोल्ड शुद्ध होता है. ऐसे में इसके नकली होने की कोई समस्या नहीं है.
- जब चाहें तब डिजिटल गोल्ड को बेच सकते हैं.

Trending news