जल्दी निपटा लें काम, इस सप्ताह 3 दिन बंद रहेंगे बैंक; जानिए किस दिन है दिवाली की छुट्टी?
Advertisement
trendingNow12492382

जल्दी निपटा लें काम, इस सप्ताह 3 दिन बंद रहेंगे बैंक; जानिए किस दिन है दिवाली की छुट्टी?

Bank Holiday: आगामी त्योहारी सीजन में नवंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. वहीं, इस सप्ताह कुल तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आप बैंक का काम तय समय से पहले जरूर निपटा लें.

 

जल्दी निपटा लें काम, इस सप्ताह 3 दिन बंद रहेंगे बैंक; जानिए किस दिन है दिवाली की छुट्टी?

Diwali Bank Holiday: आज से शुरू हो रहे दिवाली वीक में तीन  दिन बैंक बंद रहेंगे. इस बार दिवाली की तारीख को लेकर लोगों के बीच कन्फ्यूजन है. इस बार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर 2024 दो दिन दिवाली मनाई जाएगी. इसलिए कुछ राज्यों ने 31 अक्तूबर तो कुछ राज्यों ने 1 नवंबर को अवकाश घोषित किया है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि बैंक जाने से पहले ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपके शहर में किस दिन छुट्टी है. 

 

दिवाली कब है?

इस साल दिवाली की तारीख को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति है. आमतौर पर दिवाली अमावस्या तिथि को मनाई जाती है, जो इस वर्ष दो दिन पड़ती है. इस साल अमावस्या 31 अक्टूबर को दोपहर 3:52 बजे शुरू होगी जो 1 नवंबर को शाम 6:16 बजे समाप्त होगी. 

इन राज्यों में 31 अक्टूबर को छुट्टी

 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, 31 अक्टूबर को अहमदाबाद (गुजरात), आइजोल (मिजोरम), बेंगलुरु (कर्नाटक), भोपाल (मध्य प्रदेश), चंडीगढ़, चेन्नई (तमिलनाडु), गुवाहाटी (असम), हैदराबाद ( आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश), जयपुर (राजस्थान), कानपुर (उत्तर प्रदेश), कोच्चि (केरल), कोहिमा (नागालैंड), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), दिल्ली, पणजी (गोवा) ), पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़), शिमला (हिमाचल प्रदेश), और तिरुवनंतपुरम (केरल) में  दिवाली/काली पूजा/सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन/नरक चतुर्दशी को लेकर बैंक अवकाश है.

1 नवंबर को भी छुट्टी

 

वहीं, 1 नवंबर को अगरतला (त्रिपुरा), बेलापुर (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक), देहरादून (उत्तराखंड), गंगटोक (सिक्किम), इंफाल (मणिपुर), जम्मू, मुंबई (महाराष्ट्र), नागपुर (महाराष्ट्र) में बैंक अवकाश रहेगा। शिलांग (मेघालय), और श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) में दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/कुट/कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर बैंक अवकाश है.

इन शहरों में 2 नवंबर को भी छुट्टी

इसके अलावा 2 नवंबर को अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, मुंबई, नागपुर और लखनऊ में दिवाली या बलि प्रतिपदा को लेकर बैंक अवकाश है.

Trending news