Trending Photos
नई दिल्ली: Domestic Air Fare: आज से हवाई सफर (Air Travel) करना महंगा हो जाएगा. सरकार ने हवाई किरायों के दाम बढ़ाने की मंजूरी दे दी है, जो आज यानी 1 जून, 2021 से लागू हो गई है. नागरिक विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने सफर की समय अवधि के हिसाब से किरायों की न्यूनतम दरों में 13-16 परसेंट की बढ़ोतरी को लागू कर दिया है.
आज से हवाई किराया कितना महंगा
दरअसल, अचानक आई कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने एयरलाइंस की कमर तोड़ दी, क्योंकि हवाई यात्रियों की संख्या में तेज गिरावट आई. इससे उनका काम करना मुश्किल हो गया. इसलिए सरकार ने किराया बढ़ाने की मंजूरी दी है. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि आज से आपको हवाई यात्राओं के लिए कितनी जेब ढीली करनी होगी. विमानन मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक
1. 40 मिनट से कम वाली घरेलू हवाई यात्राओं का किराया 2300 से 2600 रुपये बढ़ेगा, जो कि मौजूदा किराए का 13 परसेंट है.
2. 40 मिनट से 60 मिनट वाली घरेलू हवाई यात्राओं की लोअर लिमिट 3300 रुपये होगी, जो कि पहले 2900 रुपये हुआ करती थी.
3. 60-90 मिनट की समय अवधि वाली फ्लाइट्स के लिए किराया 4,000 रुपये लिया जाएगा
4. 90-120 मिनट की घरेलू हवाई यात्रा के लिए न्यूनतम किराया आज से 4700 रुपये कर दिया गया है
5. 150-180 मिनट की घरेल हवाई यात्रा के लिए न्यूतम किराया 6100 रुपये तय किया गया है
6. 180-210 मिनट की ड्यूरेशन वाली हवाई यात्रा के लिए किराया आज से 7400 रुपये हो गया है
आज से इन बढ़े हुए किरायों की तुलना पिछले किरायों से करें तो आपको अब 300 से 1000 रुपये ज्यादा देने होंगे. मतलब ये कि दिल्ली-मुंबई फ्लाइट के लिए अब आपको 700 रुपये ज्यादा ढीले करने होंगे. एक जरूरी बात और कि इस न्यूनतम किराए में टैक्स और एयरपोर्ट डेवलपमेंट फीस (ADF) शामिल नहीं है, इसे यात्री को अलग से चुकाना होगा जब वो टिकट बुक करेगा. इससे पहले फरवरी 2021 में विमानन मंत्रालय ने घरेलू किरायों की अपर और लोअर लिमिट को 10 से 13 परसेंट बढ़ाने की मंजूरी दी थी.
सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिंबध 30 जून तक बढ़ा दिया है, इससे पहले ये प्रतिबंध 31 मई तक लागू था. हालांकि, यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से सरकार की ओर से चलाई जा रही फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा. आपको बता दें कि देश में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं 23 मार्च, 2020 से ही बंद हैं, लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चलाया जा रहा है. कुछ चुने हुए देशों के साथ जुलाई 2020 से एयर बबल समझौते के तहत भी विमानों का संचालन हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Corona की दूसरी लहर में 1 करोड़ से ज्यादा लोग हुए बेरोजगार, नई नौकरी मिलने में लग जाएगा एक साल!
LIVE TV