शानदार शुरुआत के साथ खुले शेयर बाजार का, सेंसेक्स में 867 अंक की तेजी
Advertisement
trendingNow1665345

शानदार शुरुआत के साथ खुले शेयर बाजार का, सेंसेक्स में 867 अंक की तेजी

सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में तेजी नजर आने लगी है

फाइल फोटो

नई दिल्ली: गुरुवार को शेयर बाजार खुले का आगाज ही तेजी के साथ हुआ है. सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में तेजी नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 867 अंक की बढ़त के साथ 30,761 पर कारोबार कर रहा है. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 266 अंक की तेजी के साथ 9,445 पर कारोबार कर रहा है.

  1. कारोबार में तेजी नजर आने लगी है
  2. सेंसेक्स 867 अंक की बढ़त के साथ 30,761 पर कारोबार कर रहा
  3. अमेरिकी शेयर बाजारों में भी दिख रही तेजी

अमेरिका और विश्व स्वास्थ्य संगठन में कोरोना वायरस पर तनातनी के बीच आज घरेलू बाजार में कारोबार में तेजी दिख रही है. इस बीच दिल्ली व उत्तर प्रदेश सरकार ने कई जगहों को सील कर दिया है. आम जनता को किसी भी हालत में घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.

अमेरिकी बाजार में भी तेजी
कोरोना महामारी को मात देने की उम्मीदों से अमेरिकी शेयर बाजारों में बीते सत्र में तेजी आई. डाउ जोंस इंडस्टिरयल एवरेज बुधवार को 779.71 अंकों यानी 3.44 फीसदी की तेजी के साथ 23,433.57 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 भी 90.57 अंकों यानी 3.41 फीसदी की तेजी के साथ 2,749.98 पर बंद हुआ. नैसडेक कंपोजिट इंडेक्स 203.64 अंकों यानी 2.58 फीसदी की तेजी के साथ 8,990.90 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: इस राज्य में सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा DA, मिलेगा जबर्दस्त एरियर

जानकारों के मुताबिक, अस्थिरता का रूझान बना रहा लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप पर लगाम कसने की उम्मीदों से बाजार में उछाल आया. बाजार को राजनीतिक गलियारे के घटनाक्रम से भी सपोर्ट मिला. अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर आगामी चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार के तौर जो बिडेन की राह सुगम बनने से बाजार में उत्साह था क्योंकि बिडेन को वाल स्टरीट का हितैषी माना जाता है.

Trending news