DreamFolks Services: शेयर बाजार में हुई धमाकेदार एंट्री, पहले दिन ही निवेशकों को हुआ 56 फीसदी का फायदा
Advertisement
trendingNow11338295

DreamFolks Services: शेयर बाजार में हुई धमाकेदार एंट्री, पहले दिन ही निवेशकों को हुआ 56 फीसदी का फायदा

DreamFolks Services Share Price: कंपनी के शेयर्स की मार्केट में प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग के साथ निवेशकों को पहले ही दिन 56 फीसदी का फायदा हो गया है. 

DreamFolks Services: शेयर बाजार में हुई धमाकेदार एंट्री, पहले दिन ही निवेशकों को हुआ 56 फीसदी का फायदा

DreamFolks Services IPO Listing: अगर आपने भी ड्रीमफॉक्‍स आईपीओ (DreamFolks Services) में पैसा लगाया था तो आज निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है. कंपनी के शेयर्स की मार्केट में प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग के साथ निवेशकों को पहले ही दिन 56 फीसदी का फायदा हो गया है. कंपनी के शेयर 50 फीसदी से ज्यादा भाग गए हैं. 

निवेशकों को 200 रुपये प्रति शेयर का हुआ फायदा
आपको बता दें कंपनी के शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 508.70 रुपये पर पर लिस्‍ट हुए हैं. वहीं, बीएसई पर शेयर्स की 505 रुपये पर लिस्टिंग हुई है. वहीं, अगर आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो वह  308 से 326 था. लिस्टिंग डे पर निवेशकों को प्रति शेयर पूरे 200 रुपये का फायदा हुआ है. 

कितने फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर्स
इस तरह एनएसई पर कंपनी के शेयर 56 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए हैं तो बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर अपर बैंड से 55 फीसदी प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए हैं.

549 का बनाया रिकॉर्ड लेवल
आज लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 549 रुपये के लेवल तक पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयर्स ने आज 549 रुपये का रिकॉर्ड लेवल बनाया है. वहीं, लो प्राइस 451.50 रहा है. 

43.25 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे शेयर्स
दोपहर को 1.30 बजे कंपनी के शेयर्स 43.25 फीसदी की तेजी के साथ यानी 140.95 रुपये बढ़कर 467 के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. 

कैसा मिला था आईपीओ को रिस्पॉन्स?
अगर आईपीओ के रिस्पॉन्स की बात की जाए तो निवेशकों ने कंपनी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. कंपनी का आईपीओ करीब 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ड्रीमफॉक्स के आईपीओ को 94,83,302 शेयरों की पेशकश पर 53,74,97,212 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं थी. 

कितनी मिली थी बोलियां?
QIB में कंपनी का आईपीओ 70.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं, रिटेल निवेशकों की बात करें तो यह 43.66 गुना सब्स्क्राइब हुआ था. गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 37.66 गुना बोलियां मिलीं थी और कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए करीब 253 करोड़ रुपये जुटाए थे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news