उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम RTO में शुरू हो गया है. हालांकि अभी परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस ही बनाए जा रहे हैं, लर्निंग लाइसेंस वालों को अभी इंतजार करना होगा. लाइसेंस रीन्यूअल का काम भी अभी नहीं शुरू हुआ है.
Trending Photos
Driving License News Update: उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम RTO में शुरू हो गया है. हालांकि अभी परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस ही बनाए जा रहे हैं, लर्निंग लाइसेंस वालों को अभी इंतजार करना होगा. लाइसेंस रीन्यूअल का काम भी अभी नहीं शुरू हुआ है. ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा दूसरी सर्विसेज जैसे फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने की भी शुरुआत हो चुकी है.
ड्राइविंग लाइसेंस का काम 31 मई से ही शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में RTO ट्रांसपोर्टनगर पहले स्थाई लाइसेंस आवेदकों को तीन शिफ्टों में बुला रहा है. पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक. दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक है. जिन लोगों ने स्लॉट पहले से बुक कर रखे हैं उन्हें इन तीन शिफ्ट में जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस का काम पूरा करना है. यहां रोजाना 180 ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: क्या अटक जाएगा DA का एरियर! कर्मचारियों की बढ़ी बेचैनी, इस महीने हो सकता है फैसला
VIDEO
हालांकि अभी सिर्फ परमानेंट लाइसेंस बनाने का काम चल रहा है, लर्निंग लाइसेंस वालों को अभी इंतजार करना होगा. 30 जून के बाद लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने का काम नए निर्देशों के तहत किया जाएगा. साथ ही लाइसेंस के रीन्यूअल और डुप्लीकेट लाइसेंस का काम भी अभी शुरू नहीं हुआ है. 15 जून के बाद रीन्यूअल और डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे. ऐसे में जिन आवेदकों ने स्लॉट पहले बुक कर लिया था और कैंसिल हो गया उन्हें दोबारा स्लॉट लेना पड़ेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें दोबारा फीस नहीं चुकानी होगी.
आपको बता दें कि लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को 22 अप्रैल से 15 मई तक स्थगित कर दिया था, फिर जब मामले नहीं रुके तो इसे 15 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया. इसके बाद 29 मई तक ऑनलाइन बुक स्लॉट्स की तारीख 16 जून के बाद रिशेड्यूलिग करने की सूचना जारी की गई. इसके बाद केंद्र सरकार के आदेश के बाद 1 फरवरी 2020 को एक्सपायर हो रहे ड्राइविग लाइसेंस की वैलिडिटी को भई 30 जून तक बढ़ाने का आदेश जारी किया.
इधर दिल्ली में भी एक महीने से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) बंद है, सिर्फ लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन पर काम हो रहा है. ड्राइविंग टेस्ट बंद होने की वजह से स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया बिल्कुल ठप पड़ी है. लेकिन सूरजमल विहार स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के MLO अनिल चिकारा का कहना है कि जिनकी तारीख निकल चुकी है या आने वाली है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. जिन लोगों की ड्राइविंग टेस्ट की तारीख निकल गई है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें मैसेज करके नई तारीख बता दी जाएगी.
इधर छत्तीसगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) समेत 22 सेवाओं की होम डिलीवरी होगी, इसके लिए आवेदकों को RTO के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सात दिनों में दस्तावेज स्पीड पोस्ट के जरिए लोगों के घर पहुंचा दिए जाएंगे. इस योजना को 'तुंहर सरकार तुंहर द्वार अब पहुंचाही जरूरी कागजात आपके द्वार' नाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Privacy Policy पर बवाल के बीच WhatsApp ने जारी की सफाई, कहा-प्राइवेसी पर फर्क नहीं पड़ेगा
LIVE TV