उम्मीद की किरण: इंग्लैंड और रूस ने तैयार किया Coronavirus टीका...
Advertisement
trendingNow1660100

उम्मीद की किरण: इंग्लैंड और रूस ने तैयार किया Coronavirus टीका...

अच्छी बात ये है कि दोनो की टीकों के नतीजे काफी आशाजनक हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ने के लिए अब पूरी दुनिया के साइंटिस्ट एकजुट हो गए हैं. इस बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. कोरोना वायरस को मारने के लिए इंग्लैंड और रूस ने भी टीका तैयार कर लिया है. सबसे अच्छी बात ये है कि दोनो की टीकों के नतीजे काफी आशाजनक हैं.

  1. अच्छी बात ये है कि दोनो की टीकों के नतीजे काफी आशाजनक हैं
  2. 18-55 साल तक के लोगों में इस टीके के ट्रायल शुरू हो चुके हैं
  3. इसके रिएक्शन को ध्यान में रखना जरूरी होता है
  4.  

ऑक्सफोर्ड और रूस में हो रहे क्लीनिकल ट्रायल
इंग्लैंड के ऑक्सफोर्सड यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस का टीका तैयार कर लिया है. यहां 18-55 साल तक के लोगों में इस टीके के ट्रायल शुरू हो चुके हैं.  ChAdOx nCoV-19 नाम की दवा को इंग्लैंड की दवा प्राधिकरण ने मंजूरी दी है. इसी तरह रूस में भी साइंटिस्टों ने इस जानलेवा वायरस की काट निकाल ली है. रूस की वेक्टर स्टेट विरोलॉजी एंड बायोटेक सेंटर ने एक टीका तैयार किया है. इसके ट्रायल जानवरों पर जारी है. इसके भी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है.

कब तक पहुंच पाएगा आम नागरिक तक ये टीका
ड्यूक युनिवर्सिटी के प्रमुख जोनाथन क्विक का कहना है कि एक बार टीकों को सरकारी मंजूरी मिलने के बाद भी इसके रिएक्शन को ध्यान में रखना जरूरी होता है. हालांकि दुनिया के कई देशों में टीके तैयार करने का काम जारी है. लेकिन सभी सुरक्षा मानदंड़ों पर खरे उतरने के बाद ही आम लोगों को ये टीके उपलब्ध हो सकते हैं. साथ ही इसकी कीमत भी एक अहम रोल अदा करती है. काफी महंगे होने पर इसे आम लोगों तक पहुंचा पाना एक चुनौती ही है.

ये भी पढ़ें- Corona: प्यार-रोमांस के साथ करें संयम का पालन, 'सावधानी हटी-दुर्घटना घटी' का रखें ध्यान

बताते चलें कि अब तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से 5.97 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस जानलेवा वायरस से 27,364 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ये भी देखें...

Trending news