पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बावजूद क्यों कम हुईं कीमतें, ऐसे समझिए
Advertisement
trendingNow1653716

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बावजूद क्यों कम हुईं कीमतें, ऐसे समझिए

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. दोनों पर लगभग 3 रुपये प्रति लिटर को बढ़ोतरी की गई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली. सरकार ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. दोनों पर लगभग 3 रुपये प्रति लिटर को बढ़ोतरी की गई है. हालांकि इसके बावजूद पेट्रोल डीज़ल के दाम कम हुए हैं. आज पेट्रोल के दाम 14 पैसे और डीजल के दाम 17 पैसे तक कम हुए हैं.

  1. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 3 रुपये बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी
  2. इसके बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई गिरावट
  3. दिल्ली में 70 रुपये से कम हुई पेट्रोल की कीमत

एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बावजूद कैसे कम हुए दाम
एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के बावजूद भी दाम कम कैसे हुए, यह हम आपको बताते हैं. दरसल क्रूड यानि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत जहां जनवरी में 66 डॉलर थे वो‌ घट कर 32 डॉलर प्रति बैरल आ गए. यानि भारतीय तेल कंपनियों को फायदा होने लगा. इसके बाद तब से अब तक सरकारी तेल कंपनियों ने 6 रुपए तक पेट्रोल और डीज़ल के दाम घटाए और आज 14 पैसे और 17 पैसे पेट्रोल डीज़ल के दाम घटाए. लेकिन सरकारी तेल कंपनियों को अपनी बैलेंस शीट में लाभ बराबर रखने के लिए और कंपनियों की ज़रुरत को ध्यान में रखते हुए कंपनियों ने पेट्रोल डीज़ल के दाम उतने ही घटाएं जितना कंपनी की सेहत के लिए ठीक था.

ये भी पढ़ें: इन छह रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी में मोदी सरकार, चलेंगी 44 और वंदे भारत एक्सप्रेस

पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.98 रुपए प्रति लीटर थी जो अब 22.98 रुपए हो गई है। वहीं, डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी 15.83  रुपए प्रति लीटर थी जो अब 18.83 रुपए हो गई है.

आइये देखते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम चार महानगरों में किस तरह होंगे

पेट्रोल के दाम------पहले----------अब
दिल्ली------------70 रुपये------69.87 रुपये
कोलकाता-------72.70 रुपये----72.57 रुपये
मुंबई------------75.70 रुपये----75.57 रुपये
चेन्नई------------72.81 रुपये----72.57 रुपये

डीजल के दाम------पहले----------अब
दिल्ली------------62.74 रुपये----62.58 रुपये
कोलकाता--------65.07 रुपये----64.91 रुपये
मुंबई-------------65.68 रुपये----65.51 रुपये
चेन्नई-------------66.19 रुपये----66.02 रुपये

सरकार के सूत्रों ने बताया कि सरकार लगातार घटते कच्चे तेल की कीमत का फायदा उपभोक्ताओं को दे रही है, लेकिन एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाने से इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने के लिए पैसा आएगा, वहीं वित्तीय घाटा कम करने में मदद मिलेगी.

LIVE TV

Trending news