नहीं चलाते Facebook फिर भी हो रही आपके पर्सनल डेटा की 'सौदेबाजी', ये होंगे नुकसान
topStories1hindi485559

नहीं चलाते Facebook फिर भी हो रही आपके पर्सनल डेटा की 'सौदेबाजी', ये होंगे नुकसान

ताजा रिसर्च बताती है कि अगर आप फेसबुक ऐप यूज ही नहीं कर रहे तो भी आपका डेटा फेसबुक के पास जा रहा है. 

नहीं चलाते Facebook फिर भी हो रही आपके पर्सनल डेटा की 'सौदेबाजी', ये होंगे नुकसान

नई दिल्लीः डेटा चोरी, जो इस समय दुनिया का सबसे बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है उसमें फेसबुक सबसे बड़ा प्लेयर है. यहां तक कि ताजा रिसर्च बताती है कि अगर आप फेसबुक ऐप यूज ही नहीं कर रहे तो भी आपका डेटा फेसबुक के पास जा रहा है. डेटा प्राइवेसी के लिए काम करने वाली कंपनी प्राइवेसी इंटरनेशनल के रिसर्च में यह बात सामने आई है कि अगर आपने मोबाइल पर फेसबुक ऐप इंस्टॉल नहीं किया है या आपका फेसबुक अकाउंट नहीं है तब भी फेसबुक कंपनी दूसरे ऐप की मदद से आपके डेटा तक पहुंच बना सकती है. यही नहीं इस डेटा की बाकयदा सौदेबाजी होती है. 


लाइव टीवी

Trending news