Fastag charges comparison: आज हम आपको बातएंगें कि कौन सा बैंक फास्टैग के लिए कितने रुपये चार्ज करता था? इसके अलावा फास्टैग खरीदने के लिए कौन-सा बैंक अच्छा ऑप्शन है.
Trending Photos
FASTag charges: जब भी हम हाइवे पर चलते हैं और टोल बूथ के पास से निकलते हैं तो हमें टोल टैक्स देना होता है. इस समय ज्यादातर लोग फास्टैग (FASTag) के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज हम आपको बातएंगें कि कौन सा बैंक फास्टैग के लिए कितने रुपये चार्ज करता था? आज हम आपको बताएंगे कि फास्टैग खरीदने के लिए कौन-सा बैंक अच्छा ऑप्शन है.
HDFC Bank
HDFC Bank में आप सिर्फ 100 रुपये का पेमेंट करके आप फास्टैग ले सकते हैं. इस 100 रुपये में टैक्स और सिक्योरिटी डिपॉजिट जुड़े हुए होते हैं. इसमें सिक्योरिटी के तौर पर भी 100 रुपये का बैलेंस देना होता है.
State Bank of India
SBI कार, जीप, वैन, टाटा एसेस और अन्य कॉम्पैक्ट हल्के कॉमर्शियल व्हीकल के लिए टैग फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए शुल्क नहीं लेता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में फास्टैग एक्टिवेशन के लिए मिनिमम 200 रुपये का बैलेंस होना जरूरी है.
ICICI Bank
ICICI Bank ज्वाइनिंग फीस के रूप में 99.12 रुपये (GST सहित) लेता है. इसके अलावा कार, जीप और वैन का सिक्योरिटी डिपॉजिट 200 रुपये है.
Axis Bank
एक्सिस बैंक (Axis Bank) में भी फास्टैग जारी करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लेता है. वहीं, अगर आप री-इश्यू करते हैं तो उसके लिए आपको 100 रुपये लेना होता है. बैंक कार, जीप और वैन जैसे व्हीकल के लिए 200 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट लेता है.
Kotak Mahindra Bank
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) से फास्टैग बनवाने के लिए 100 रुपये ज्वाइनिंग फीस देनी होती है. इसके अलावा आपको सिक्योरिटी के तौर पर 200 रुपये देना होता है.
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा की फास्टैग की वनटाइम फीस 150 रुपये + जीएसटी है. कार, जीप और वैन के लिए 200 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट है.
Canara Bank
केनरा बैंक जारी करने और री-इश्यू करने के लिए 100 रुपये फीस लेता है. कार, जीप और वैन जैसे व्हीकल के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 200 रुपये है.