Weather Forecast 12 दिसंबर 2024: दिल्ली में सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को सुबह घरे कोहरे और धुंध ने लोगों को ठंड से बचने के लिए मजबूर कर दिया. हवाओं में शीतलहर ने मिजाज बदला दिया है. ठंडक बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार जानें आज का दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
Trending Photos
Weather Today Forecast 12 December 2024 Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज बदलने लगे हैं. भीषण ठंड के प्रकोप में लोग ठिठुर रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का दौर शुरू होते ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आने वाले दो दिनों तक राजधानी में शीतलहर चलेगी, इससे तापमान में कमी आएगी और ठंड के स्तर भी बढ़ेगा. कोल्ड वेव के दौरान लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग रजाई, कंबल, अलाव सभी उपाय करके ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल.
14 साल में दिसंबर में ठंड का सितम
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सर्द हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर की स्थिति उत्पन्न हो गई है और दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसमें कहा गया है कि दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 सालों में पहली बार पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. आंकड़ों के अनुसार इस अवधि के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान छह दिसंबर 1987 को 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में 11 से 13 दिसंबर के बीच शीतलहर की संभावना है.
आज का मौसम
पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को कुछ जगहों पर शीतलहर रहेगी. आसमान साफ रहेगा.अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 13 दिसंबर को भी शीतलहर चलेगी. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रह सकता है.
कश्मीर में क्या है हाल
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में आज ताजा हिमपात हुआ, जबकि घाटी के ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में रुक-रुककर हिमपात जारी रहा. आसमान में बादल छाए रहने से श्रीनगर समेत पूरी घाटी में रात के तापमान में सुधार हुआ है. हालांकि न्यूनतम तापमान पूरी घाटी में हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है.
श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू कश्मीर में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार सुबह तक छिटपुट स्थानों, विशेषकर घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या हिमपात की संभावना है.
राजस्थान में मौसम
राजस्थान में मंगलवार रात सीकर 1.5 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 1.5 से 10.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. राज्य भर में मौसम अधिकतर शुष्क रहा. एक या दो स्थानों पर अत्यधिक शीतलहर की स्थिति दर्ज की गई, जबकि कई अन्य स्थानों पर शीतलहर की स्थिति देखी गई.
एक नजर में देखें कहां शीत लहर का कहर
मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ मोटे तौर पर अक्षांश 33°N के उत्तर में देशांतर 70°E पर स्थित है. इस नाते देश के कई अन्य राज्यों में मौसम बदल गया है. जानें क्या है अन्य राज्यों के हाल.
12-16 दिसंबर के दौरान गंभीर शीत लहर की स्थिति. 12-16 दिसंबर के दौरान पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में जमकर शीतलहर है.
12 दिसंबर से जानें मौसम का हाल
12 दिसंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, 13 दिसंबर तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, 14 दिसंबर की सुबह तक असम और मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में देर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. . अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. . अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट होने की संभावना है तथा उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा. . अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है.
Rainfall Warning : 12th December 2024
वर्षा की चेतावनी : 12th दिसंबर 2024Press Release Link (11-12-2024): https://t.co/qlZpWPxasn#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #andhrapradesh #kerala #Karnataka @moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/V1Zn5yYRX2
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 11, 2024
जानें कहां होगी बारिश देखें मैप