FOMC Meeting March 2023: US फेड ने ब्याज दर में फ‍िर क‍िया इजाफा, महंगाई रोकने को 15 साल के हाई लेवल पर पहुंची
topStories1hindi1622873

FOMC Meeting March 2023: US फेड ने ब्याज दर में फ‍िर क‍िया इजाफा, महंगाई रोकने को 15 साल के हाई लेवल पर पहुंची

US Fed: फेड की तरफ से बुधवार रात को 25 बेसिस प्‍वाइंट्स ब्‍याज दर बढ़ाने की घोषणा की गई. इस बदलाव के बाद फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें 4.75 से 5 प्रत‍िशत के बीच पहुंच गई हैं.

FOMC Meeting March 2023: US फेड ने ब्याज दर में फ‍िर क‍िया इजाफा, महंगाई रोकने को 15 साल के हाई लेवल पर पहुंची

Interest Rate Hike: अमेर‍िकी सेंट्रल बैंक (US FED) की दो द‍िवसीय मीटिंग खत्म हो गई. अमेर‍िकी बैंकों के डूबने की घटना के बीच यूएस फेड ने एक बार फ‍िर से ब्‍याज दर में इजाफा कर द‍िया. फेड की तरफ से बुधवार रात को 25 बेसिस प्‍वाइंट्स ब्‍याज दर बढ़ाने की घोषणा की गई. इस बदलाव के बाद फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें 4.75 से 5 प्रत‍िशत के बीच पहुंच गई हैं. अमेर‍िकी केंद्रीय बैंक की तरफ से महंगाई पर लगाम लगाने की कोश‍िश में भी ब्‍याज दर बढ़ाई गई है.


लाइव टीवी

Trending news