Fitch Ratings:रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के जीडीपी अनुमान को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है. घरेलू डिमांड में जोरदार तेजी के साथ-साथ कारोबार और कंज्यूमर के भरोसे में मजबूती को देखते हुए फिच ने भारत के विकास दर के अनुमान को बढ़ाने का फैसला किया है.
Trending Photos
India GDP Growth: भारत की तेज रफ्तार भाग रही इकोनॉमी का लोहा दुनियाभर की एजेंसियां मान रही है. भारत की अर्थव्यवस्था दुनियाभर के देशों के मुकाबले तेजी से भाग रही है. वर्ल्ड बैंक से लेकर ग्लोबल एजेंसियां भारत की इकोनॉमी की सराहना कर रही है. भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर अब अमेरिका से गुड न्यूज आई है. ग्लोबल एजेंसी फिच (Fitch Rating) ने भारत पर भरोसा जताते हुए देश के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को फिर से रिवाइज करते हुए उसे बढ़ा दिया है.
फिच ने जताया भारत पर भरोसा
रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के जीडीपी अनुमान को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है. घरेलू डिमांड में जोरदार तेजी के साथ-साथ कारोबार और कंज्यूमर के भरोसे में मजबूती को देखते हुए फिच ने भारत के विकास दर के अनुमान को बढ़ाने का फैसला किया है. पहले फिच ने FY25 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी रखा था, लेकिन अब उसे 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है. अपनी रिपोर्ट में महंगाई को लेकर फिच ने कहा है कि खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों से ये पता चल रहा है कि खाने-पीने की चीजों की कीमतें कम हुई है. हाल ही में सरकार ने खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए थे, जिसके मुताबिक फरवरी में रिटेल इन्फ्लेशन 5.9 फीसदी पर पहुंच गया है. फिच की रिपोर्ट के मुताबिक इंवेस्टमेंट ग्रोथ रेट में साल दर साल 10.6 फीसदी का इजाफा और निजी खपत में 3.5 फीसदी का ग्रोथ रहने के चलते भारत ने विकास के अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है.
चीन को मिला झटका
जहां पिच ने एक तरङ भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाया है तो वहीं चीन को झटका मिला है. फिच ने अपनी रिपोर्ट में एक बार फिर से चीन को निराश करते हुए वित्त वर्ष 2024 में चीन के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 4.6 फीसदी से घटाकर 4.5 फीसदी कर दिया है. फिच के मुताबिक चीन के अलावा दुनिया के अन्य बाजारों में तेजी का अनुमान है. वहीं फिच ने ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ को पॉजिटिव रखा है. फिच ने वैश्विक आर्थिक विकास दर के अनुमान को 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी कर उसे बढ़ाकर 2.4 फीसदी कर दिया है.