FM Nirmala Sitharaman: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को मिला ये खास मुकाम, कई दिग्गज हस्तियां लिस्ट में शामिल
Advertisement
trendingNow11475452

FM Nirmala Sitharaman: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को मिला ये खास मुकाम, कई दिग्गज हस्तियां लिस्ट में शामिल

FM Nirmala Sitharaman News: दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं (Forbes' World's 100 Most Powerful Women) की लिस्ट जारी हो गई है. फोर्ब्स की इस लिस्ट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई देश की कई महिलाएं शामिल हैं.

FM Nirmala Sitharaman: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को मिला ये खास मुकाम, कई दिग्गज हस्तियां लिस्ट में शामिल

FM Nirmala Sitharaman: दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं (Forbes' World's 100 Most Powerful Women) की लिस्ट जारी हो गई है. फोर्ब्स की इस लिस्ट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई देश की कई महिलाएं शामिल हैं. इस लिस्ट में 6 भारतीय महिलाओं को जगह मिली है. सीतारमण के अलावा बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ और नाइका की संस्थापक फाल्गुनी नायर को भी जगह मिली है. 

पहले भी 4 बार लिस्ट में मिली जगह
इस लिस्ट में सीतारमण इस बार 36वें स्थान पर रही हैं. इसके पहले लगातार 4 बार उनको इस लिस्ट में जगह मिली है. साल 2019 में वह इस लिस्ट में 34वें स्थान पर थी. इसके अलावा साल 2020 में 41वें स्थान और 2021 में 37वें स्थान पर रहीं.

किस स्थान पर हैं मजूमदार शॉ?
फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट में इस साल मजूमदार-शॉ 72वें स्थान पर हैं, जबकि फाल्गुनी नायर 89वें स्थान पर हैं. मजूमदार-शॉ और नायर ने पिछले साल भी इस सूची में क्रमश: 52वां, 72वां और 88वां स्थान हासिल किया था.

किसको कौन सा मिला स्थान?
>> इस लिस्ट में शामिल अगर अन्य भारतीयों की बात की जाए तो HCL Tech की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा को 53वां स्थान मिला है. 
>> भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच को 54वां स्थान मिला है. 
>> इसके अलावा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की चेयरपर्सन सोमा मंडल (67वां स्थान) शामिल हैं. 

39 CEO हैं लिस्ट में शामिल
आपको बता दें लिस्ट में 39 सीईओ और 10 राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 11 अरबपति शामिल हैं, जिनकी कुल संपत्ति 115 अरब डॉलर है.

सभी ने हासिल किया खास मुकाम
फोर्ब्स सूची में नायर के बारे में कहा गया है कि इस 59 वर्षीय बिजनेसपर्सन ने दो दशकों तक एक निवेश बैंकर के रूप में काम किया, आईपीओ लाईं और अन्य उद्यमियों को उनके सपने हासिल करने में मदद की. फोर्ब्स वेबसाइट के मुताबिक, 41 वर्षीय मल्होत्रा एचसीएल टेक के सभी रणनीतिक फैसलों में अहम भूमिका निभाती हैं. इस तरह बुच सेबी की पहली महिला अध्यक्ष हैं.

सेल का मुनाफा 3 गुना बढ़ा
इसी तरह मंडल, सेल की अगुवाई करने वाली पहली महिला हैं और उनके पदभार ग्रहण करने के बाद से कंपनी ने रिकॉर्ड वित्तीय वृद्धि हासिल की है. फोर्ब्स वेबसाइट के मुताबिक, उनके कार्यकाल के पहले साल में कंपनी का मुनाफा तीन गुना बढ़कर 120 अरब रुपये हो गया.

लिस्ट में कौन है टॉप पर
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में सबसे ऊपर हैं. यूक्रेन युद्ध के दौरान उनके नेतृत्व और कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रयासों के लिए उन्हें यह मुकाम मिला. यूरोपीय सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड को दूसरे स्थान पर रखा गया है, जबकि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. ईरान की जीना महसा अमिनी को मरणोपरांत प्रभावशाली सूची में 100वां स्थान मिला है.

इनपुट - भाषा एजेंसी

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news