Multibagger Stock: इस शेयर से लोगों ने बनाए खूब पैसे, 81 से 500 रुपये तक पहुंच गया ये स्टॉक
topStories1hindi1563407

Multibagger Stock: इस शेयर से लोगों ने बनाए खूब पैसे, 81 से 500 रुपये तक पहुंच गया ये स्टॉक

Share Price: कुछ साल पहले तक इस शेयर का दाम 100 रुपये से भी कम था लेकिन 2-3 साल के अंदर ही शेयर ने शानदार तेजी दिखाई है. ये शेयर 700 रुपये का स्तर भी छू चुका है. वहीं अब शेयर का दाम 500 रुपये से ऊपर है. कम वक्त में ही इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न कमाकर दिया है.

Multibagger Stock: इस शेयर से लोगों ने बनाए खूब पैसे, 81 से 500 रुपये तक पहुंच गया ये स्टॉक

GHCL Share Price: शेयर बाजार में कई शेयर मौजूद हैं. इन शेयरों में कई शेयर ऐसे भी हैं जिनमें काफी लंबे वक्त से गिरावट देखने को मिली है तो वहीं कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिनमें दमदार तेजी देखी गई है. वहीं जिन शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिलती है और कम वक्त में ही अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न देते हैं, ऐसे शेयरों को मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाता है. ये शेयर कम वक्त में ही अपने निवेशकों को मालामाल कर देते हैं. आज हम ऐसे ही एक स्टॉक के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिसने कम वक्त में ही अपने निवेशकों को अमीर बना दिया.


लाइव टीवी

Trending news