Gold Price: सोना और चांदी हो गया सस्ता, इतनी आई गिरावट, ये है ताजा दाम
Advertisement
trendingNow11666357

Gold Price: सोना और चांदी हो गया सस्ता, इतनी आई गिरावट, ये है ताजा दाम

Gold and Silver Price: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 345 रुपये के नुकसान के साथ 60,065 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

Gold Price: सोना और चांदी हो गया सस्ता, इतनी आई गिरावट, ये है ताजा दाम

Gold Price in India: देश में लोग सोना और चांदी समय-समय पर खरीदते रहते हैं. साथ ही कई लोग सोना और चांदी को इंवेस्टमेंट के लिहाज से भी खरीदते हैं. ऐसे में सोना और चांदी के भाव में हर दिन हलचल देखने को मिलती है. वहीं अब सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. इस गिरावट के कारण सोना और चांदी दोनों ही सस्ते हो गए हैं. लोग अब सस्ते दाम में सोना और चांदी को खरीद पाएंगे. वहीं आज सोने का दाम 300 रुपये से ज्यादा टूटा है. इसके अलावा चांदी के दाम में 650 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है.

सोने के भाव
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव गिर गया. इसके दाम में 345 रुपये की गिरावट आई है. वहीं 345 रुपये के नुकसान के साथ सोने के दाम 60,065 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

चांदी के दाम
इसके अलावा चांदी के दाम भी गिरे हैं. चांदी की कीमत में 675 रुपये की गिरावट आई है. इतने गिरावट के बाद चांदी 75 हजार से नीचे आ गई है. गिरावट के बाद चांदी की कीमत 74,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 345 रुपये की गिरावट के साथ 60,065 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इनमें गिरावट देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,982 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी घटकर 24.95 डॉलर प्रति औंस पर रही. सोमवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट रही.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news