Gold-Silver Price: सोना लगातार हो रहा सस्ता, आज भी कीमतों में आई जोरदार गिरावट, देखें 10 ग्राम का भाव
Advertisement
trendingNow11891048

Gold-Silver Price: सोना लगातार हो रहा सस्ता, आज भी कीमतों में आई जोरदार गिरावट, देखें 10 ग्राम का भाव

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में आज भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. गोल्ड का भाव (gold price) 58,000 के करीब आ गया है. आज चांदी की कीमतों (silver price) में तेजी देखने को मिल रही है. 

Gold-Silver Price: सोना लगातार हो रहा सस्ता, आज भी कीमतों में आई जोरदार गिरावट, देखें 10 ग्राम का भाव

Gold-Silver Price Today, 28 September 2023: सोने की कीमतों में आज भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. गोल्ड का भाव (gold price) 58,000 के करीब आ गया है. इसके अलावा आज चांदी की कीमतों (silver price) में तेजी देखने को मिल रही है. आज चांदी की भाव 70,000 के करीब है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले 10 ग्राम गोल्ड का भाव चेक कर लें. इस समय सोने की कीमतों में लगातार गिरावट है तो सस्ती ज्वैलरी खरीदने का यह अच्छा मौका है. 

MCX पर सोने-चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर आज गोल्ड 0.18 फीसदी की गिरावट के सात 58180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी 70610 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

22 कैरेट गोल्ड का भाव 

दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा मुंबई में 54,500 रुपये, कोलकाता में 54,500 रुपये, चेन्नई में 54,800 रुपये और बैंगलोर में 54,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

इंटरनेशनल मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1890 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी 22.70 डॉलर प्रति औंस पर है. बुलियन मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है फेड रिजर्व की ऊंची ब्याज दर को लेकर जारी किए गए बयान का असर बाजार में दिख रहा है.

इस तरह चेक करें रेट्स

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

Trending news