Gold Rate: वेडिंग सीजन में सोना धड़ाम, दो दिनों में ₹2200 सस्ता होने के बाद थोड़ा संभला गोल्ड,चेक करें आज का भाव
Advertisement
trendingNow12513337

Gold Rate: वेडिंग सीजन में सोना धड़ाम, दो दिनों में ₹2200 सस्ता होने के बाद थोड़ा संभला गोल्ड,चेक करें आज का भाव

Gold Rate: एक तरफ शेयर बाजार लुढ़क रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सोना भी अपने स्वभाव के विपरीत जाकर गिर रहा है. सोने-चांदी की कीमत जो लगातार रिकॉर्ड बना रही थी, अब गिरने लगी है.

Gold Rate: वेडिंग सीजन में सोना धड़ाम, दो दिनों में ₹2200 सस्ता होने के बाद थोड़ा संभला गोल्ड,चेक करें आज का भाव

Gold Rate Today: एक तरफ शेयर बाजार लुढ़क रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सोना भी अपने स्वभाव के विपरीत जाकर गिर रहा है. सोने-चांदी की कीमत जो लगातार रिकॉर्ड बना रही थी, अब गिरने लगी है. सोने की कीमत बीते दो दिनों में 2200 रुपये तक लुढ़क गई है, हालांकि बुधवार को इसमें मामूली तेजी देखने को मिली है. 

दो दिन में 2200 रुपये सस्ता हुआ सोना  

मौजूदा हफ्ते के पहले दो दिनों में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली. अगर राजधानी दिल्ली में भाव की तुलना करें तो दो दिनों में सोने की कीमत 2200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक टूट गए हैं.  वहीं चांदी की कीमत में 3300 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है. रुपये के मुकाबले डॉलर की मजबूती और  डिमांड में कमी के चलते सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली.   

दिल्ली में सोने की कीमत   

सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 1750 रुपये गिरकर  77800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इससे पहले सोमवार को सोना 79150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. जबकि चांदी 2700 रुपए गिरकर 91300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.  हालांकि बुधवार को सोने के दाम में तेजी लौट आई.  

आज मजबूत हुआ सोना  

सोने के दाम में बिधवार, 13 नवंबर को तेजी लौट आई.  मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.  मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 115 रुपये की तेजी के साथ 75016 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत  0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 75016 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.  

24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट वाले सोने की कीमत  

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 75260 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 74959 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 68938 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 56445 रुपये प्रति ग्राम और 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 44027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.  

Trending news