Gold Price Today: ज्‍वैलरी खरीदने वालों को झटका, 7 महीने के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचा गोल्‍ड का रेट
Advertisement
trendingNow11984162

Gold Price Today: ज्‍वैलरी खरीदने वालों को झटका, 7 महीने के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचा गोल्‍ड का रेट

MCX Gold Price: एमसीएक्‍स (MCX) पर सोना 36 रुपये की ग‍िरावट के साथ 62686 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 26 रुपये की तेजी के साथ 77019 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है.

Gold Price Today: ज्‍वैलरी खरीदने वालों को झटका, 7 महीने के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचा गोल्‍ड का रेट

Gold Price 29th November: इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद घरेलू बाजार में जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है. डोमेस्‍ट‍िक मार्केट में सोना सात महीने के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. सर्राफा बाजार में गोल्‍ड 62775 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है क‍ि फेडरल रिजर्व की तरफ से आने वाले महीनों में दर में कटौती की जा सकती है. सोने अब तक के सबसे हाई लेवल पर चल रहा है.

MCX पर 77000 के पार चांदी

मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने-चांदी के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया. एमसीएक्‍स (MCX) पर सोना 36 रुपये की ग‍िरावट के साथ 62686 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 26 रुपये की तेजी के साथ 77019 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले एमसीएक्‍स पर सोना 62722 रुपये और चांदी 76993 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी. सोने और चांदी की यह कीमत 5 मई के बाद की सबसे ऊंची बताई जा रही है. साल की शुरुआत से अब तक सोने की कीमत में करीब 10 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है.

आज 800 रुपये से ज्‍यादा चढ़ गया सोना
सर्राफा बाजार की कीमत रोजाना IBJA की आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://ibjarates.com पर जारी की जाती हैं. बुधवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी देखी गई. सर्राफा बाजार में सोना 862 रुपये से ज्‍यादा की तेजी के साथ 62775 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया. इसके अलावा चांदी 891 रुपये से चढ़कर 75750 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले सोना 61913 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 74889 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. शाद‍ियों का सीजन शुरू होने के बाद घरेलू बाजार में सोने की मांग बढ़ी हुई है.

दुन‍ियाभर के बाजार में सोने की कीमतें बढ़ रही हैं. प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में गिरावट जारी है. मौजूदा समय में यह तीन महीने के निचले स्तर पर है. कम ब्याज दर की उम्मीद वित्तीय साधनों को सोने की तुलना में निवेशकों के लिए कम आकर्षक बनाती है, जिसे सुरक्षित निवेश माना जाता है.

Trending news