Gold Price Update: सोने और चांदी कीमत में पिछले कुछ दिन से चल रही तेजी का असर गुरुवार को भी देखा गया. अमेरिकी बाजार में ब्याज दर घटने की उम्मीद के बीच सोने की कीमत ने लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड बनाया.
Trending Photos
Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में तेजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमत में तेजी के बीच गोल्ड भारतीय बाजार में अब तक के रिकॉर्ड लेवल पर पहु्रच गया है. एक दिन पहले सोने की कीमत में 900 रुपये की तेजी आने के बाद गुरुवार को भी सोने को हरे निशान के साथ कारोबार करते देखा गया. इसके अलावा चांदी के दाम में भी तेजी देखी जा रही है. बुधवार को सोने का रेट चढ़कर 75248 रुपये पर पहुंच गया था. लेकिन गुरुवार के कारोबारी सत्र में इसमें और ज्यादा तेजी देखी जा रही है.
एक दिन पहले 900 रुपये चढ़ा सोने का रेट
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (ibja) की वेबसाइट के अनुसार गुरुवा सुबह 24 कैरेट वाला सोना 150 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 75406 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी में भी करीब 100 रुपये की तेजी देखी गई और यह 90817 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. https://ibjarates.com/ पर जारी रेट के अनुसार 23 कैरेट वाले सोने का रेट चढ़कर 75104 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 69072 रुपये, 18 कैरेट वाला 56555 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 44113 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी चढ़कर 90817 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले बुधवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के रेट में 900 रुपये की तेजी देखी गई थी.
सुरक्षित निवेश की उम्मीद में आ रही तेजी
भारतीय सर्राफा एवं आभूषण विक्रेता संघ (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि जल्द अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमत 3,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर सकती हैं. ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल के वाइस प्रेसीडेंट-रिसर्च प्रणव मेर ने कहा, ‘सोने के रेट में तेजी जारी है, वायदा मार्केट में कीमत 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कमजोर डॉलर, वैश्विक केंद्रीय बैंकों से और ज्यादा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद, सुरक्षित निवेश की मांग और ईटीएफ कोष के प्रवाह से कीमत में तेजी आ रही है.’
एमसीएक्स पर कहां पहुंचा सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी देखी गई. दोपहर करीब 1 बजे चांदी 496 रुपये की तेजी के साथ 92541 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करते देखा गया. एक दिन पहले बुधवार को यह 92045 रुपये के लेवल पर बंद हुई थी. इसी तरह सोने में 36 रुपये की तेजी देखी गई और यह 75976 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रहा है. एक दिन पहले बुधवार को इसका दाम 75940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं
कारोबारियों का कहना है कि आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी और इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के कारण सोने की कीमत में तेजी आई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी रिसर्च) मानव मोदी ने कहा, ‘अमेरिकी ब्याज दर में कटौती को लेकर लगाई जा रही उम्मीद के बीच हाल में आई तेजी के कारण कॉमेक्स के साथ-साथ घरेलू मोर्चे पर भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. इस हफ्ते आने वाले संकेतों और जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने पर भी फोकस किया गया है.’
ग्लोबल लेवल पर कॉमेक्स सोना 0.15 प्रतिशत बढ़कर 2,681.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. दिन के कारोबार में विदेशी बाजारों में इसके भाव 2,694.89 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए.