Trending Photos
नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 16 August 2021: MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा शुक्रवार को अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ. पिछले हफ्ते सोना वायदा 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया था, लेकिन इसके बाद इसमें अच्छी रिकवरी देखने को मिली. शुक्रवार को सोना वायदा 570 रुपये की मजबूती के साथ 47,000 रुपये के बेहद करीब जाकर बंद हुआ. हालांकि आज शुरुआत फ्लैट हुई है. बीते दो हफ्ते से तुलना करें तो सोना अब भी 1100 रुपये सस्ता है.
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 45886/10 ग्राम
मंगलवार 45962/10 ग्राम
बुधवार 46388/10 ग्राम
गुरुवार 46363/10 ग्राम
शुक्रवार 46940/10 ग्राम
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 48086/10 ग्राम
मंगलवार 47864/10 ग्राम
बुधवार 47892/10 ग्राम
गुरुवार 47603/10 ग्राम
शुक्रवार 46640/10 ग्राम
ये भी पढ़ें- आपके पास भी पड़े हैं सालों पुराने 'Physical Shares?' बेकार हो जाएं इससे पहले जानिए इसे बेचने का तरीका
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 46940 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9300 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX पर चांदी की चाल
अब बात चांदी की, चांदी का सितंबर वायदा शुक्रवार को 1300 रुपये प्रति किलो से ज्यादा मजबूती के साथ बंद हुआ था. बीते हफ्ते चांदी वायदा में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. चांदी वायदा 62,000 रुपये के लेवल के नीचे तक फिसल गया था. लेकिन शुक्रवार को लौटी खरीदारी के दम पर चांदी वायदा एक बार फिर 63,000 रुपये के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. इसके पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को चांदी वायदा 900 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था. दो हफ्ते पहले चांदी वायदा 67889 रुपये पर था, जो कि आज 63,000 रुपये के नीचे है. यानी चांदी बीते दो हफ्ते में 4900 रुपये टूटी है.
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 62637/किलो
मंगलवार 62636/किलो
बुधवार 62771/किलो
गुरुवार 61860/किलो
शुक्रवार 63238/किलो
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 67889/किलो
मंगलवार 67914/किलो
बुधवार 67500/किलो
गुरुवार 66998/किलो
शुक्रवार 65000/किलो
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17000 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 62940 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का रेट 46702 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि इसके पहले गुरुवार को भाव 46531 रुपये थे. यानी कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं रहा. शुक्रवार को चांदी का रेट 62612 रुपये प्रति किलो था जबकि गुरुवार को चांदी 62722 रुपये प्रति किलो पर बिकी. यानी चांदी की कीमतों में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: किसानों के खाते में 2000 रुपये की जगह आएंगे 4000 रुपये! सरकार बढ़ाने जा रही है योजना की रकम?
LIVE TV