Gold Rate: धनतेरस-दिवाली पर सोना खरीदने में छूटेंगे पसीने, पहली बार 80000 के पार हुआ गोल्ड, चांदी लखटकिया होने को बेकरार, जानिए आज का भाव ​
Advertisement
trendingNow12484794

Gold Rate: धनतेरस-दिवाली पर सोना खरीदने में छूटेंगे पसीने, पहली बार 80000 के पार हुआ गोल्ड, चांदी लखटकिया होने को बेकरार, जानिए आज का भाव ​

Gold Price Cross Rs 80000 per 10 Gram:  अब तक के इतिहास में पहली बार सोना 80 हजार रुपये के पार पहुंत गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों और वैश्विक अनिश्चितताओं के साथ-साथ लगातार गिर रहे शेयर बाजार के चलते सोने की कीमत में लगातार तेजी बनी हुई है. 

gold

Gold Rate: धनतेरस-दिवाली पर इस बार सोना खरीदना आसान नहीं होगा. सोना-चांदी खरीदने के लिए आपको अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी. सोने की कीमत ऑल टाइम हाई के आंकड़ें को पार कर चुकी है. दिवाली से पहले ही सोना महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है. अब तक के इतिहास में पहली बार सोना 80 हजार रुपये के पार पहुंत गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों और वैश्विक अनिश्चितताओं के साथ-साथ लगातार गिर रहे शेयर बाजार के चलते सोने की कीमत में लगातार तेजी बनी हुई है. वैश्विक स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. वहीं ब्रिक्स देशों की ओर से डी-डॉलराइजेशन की दिशा में उठाए गए कदमों ने सोने की मांग को बढ़ावा दिया है.  

सोने की कीमत 80000 रुपये के पार  

23 अक्टूबर को भारत में सोने की कीमतें 80,000 रुपये के स्तर को पार कर गईं. 24 कैरेट सोने की कीमत 80220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. ये पहला मौका है, जब सोना इन ऊंचाईयों पर पहुंच गया है . वैश्विक उठापटक के साथ-साथ त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग के चलते सोने की कीमतों में ये उछाल देखने को मिला है. जहां सोना 80 हजार के पार हो गया तो वहीं चांदी 1 लाख रुपये के आंकड़ें को छूने के चंद कदम ही दूर है. चांदी की कीमत 99791 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. इस तेजी के देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि चांदी जल्द ही 1 लाख रुपये के स्तर को पार कर जाएगी.  MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत  78,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही है तो वहीं चांदी  99,791 रुपये प्रति किलोग्राम पर.  

आपके शहर में सोने की कीमत  

शहर का नाम 24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली 80,220 प्रति 10 ग्राम
मुंबई 80,070 प्रति 10 ग्राम
चेन्नई 80,070 प्रति 10 ग्राम
कोलकाता 80,070 प्रति 10 ग्राम
लखनऊ 80,220 प्रति 10 ग्राम
पटना 80,120 प्रति 10 ग्राम
हैदराबाद 80,070 प्रति 10 ग्राम

 

Trending news