सोना का भाव 27 हजार के स्तर से नीचे, चांदी भी लुढ़की
Advertisement
trendingNow1259791

सोना का भाव 27 हजार के स्तर से नीचे, चांदी भी लुढ़की

कमजोर वैश्विक रूख के बीच आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह सोने के भाव गिरकर 27 हजार के स्तर से नीचे 26,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर चले गये। वैश्विक बाजार में सोने के भाव गिरकर 11 सप्ताह के निचले स्तर पर चले गये।

सोना का भाव 27 हजार के स्तर से नीचे, चांदी भी लुढ़की

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रूख के बीच आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह सोने के भाव गिरकर 27 हजार के स्तर से नीचे 26,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर चले गये। वैश्विक बाजार में सोने के भाव गिरकर 11 सप्ताह के निचले स्तर पर चले गये।

इस बीच शादी-विवाह का सीजन समाप्त होने के कारण हाजिर बाजार में आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से भी गिरावट को बल मिला। बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजार में कमजोर रूख और आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई। घरेलू बाजार का रूख तय करने वाले बाजार न्यूयार्क में सोने के भाव गिरकर 1168.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 15.98 डॉलर प्रति औंस रह गये।

इस बीच सरकार ने सोने का आयात शुल्क मूल्य घटाकर 385 डॉलर प्रति दस ग्राम और चांदी का आयात शुल्क मूल्य घटाकर 544 डॉलर प्रति किलो कर दिया है। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव क्रमश: 27,225 रुपये और 27,075 रुपये प्रति दस ग्राम कमजोर खुले। विदेशों में कमजोर रूख के चलते इसके भाव अंत में 380 रुपये की गिरावट के साथ छह सप्ताह के निचले स्तर पर क्रमश: 26,950 रुपये और 26,800 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपये टूट कर 23,600 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

खरीदारी और बिकवाली के बीच चांदी तैयार के भाव 1225 रुपये की गिरावट के साथ 37,350 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1340 रुपये की हानि के साथ 37,010 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपये की गिरावट के साथ 54,000 :55,000 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए।

Trending news