Gold Price Today: गहने खरीदने वालों के ल‍िए गुड न्‍यूज, सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट; ये रहा आज का दाम
Advertisement
trendingNow11859889

Gold Price Today: गहने खरीदने वालों के ल‍िए गुड न्‍यूज, सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट; ये रहा आज का दाम

Gold Silver Price: सर्राफा बाजार के साथ साथ ही मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी ग‍िरावट देखने को म‍िल रही है. प‍िछले द‍िनों सोना ग‍िरकर 58,000 रुपये के लेवल पर और चांदी 68,000 रुपये के स्‍तर तक आ गई थी.

Gold Price Today: गहने खरीदने वालों के ल‍िए गुड न्‍यूज, सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट; ये रहा आज का दाम

Gold Price 7th September: सोने और चांदी की कीमत में लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. प‍िछले कुछ द‍िन से दोनों कीमती धातुओं के रेट में उठा-पटक चल रही है. गुरुवार को सर्राफा बाजार के साथ साथ ही मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी ग‍िरावट देखने को म‍िल रही है. प‍िछले द‍िनों सोना ग‍िरकर 58,000 रुपये के लेवल पर और चांदी 68,000 रुपये के स्‍तर तक आ गई थी.

MCX पर द‍िखा ग‍िरावट का रुख

कारोबारी सत्र के दौरान गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी गई. दोपहर के समय सोना 112 रुपये की ग‍िरावट के साथ 58976 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 292 रुपये की टूटकर 72180 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर ट्रेंड करते देखी गई. इससे पहले बुधवार को एमसीएक्‍स पर सोना 59088 रुपये और चांदी 72472 रुपये प्रति क‍िलो के भाव पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में आई ग‍िरावट
सर्राफा बाजार के रेट इंड‍िया बुल‍ियन एंड ज्‍वैलर्स एसोस‍िएशन (IBJA) की तरफ से जारी क‍िये जाते हैं. गुरुवार को दोपहर के समय आईबीजीए (IBJA) की तरफ से वेबसाइट https://ibjarates.com पर जारी रेट के अनुसार सोने और चांदी में ग‍िरावट देखने को म‍िली. गुरुवार को सोना 200 रुपये से ज्‍यादा ग‍िरकर 59125 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी करीब 900 रुपये टूटकर 71180 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

इससे पहले बुधवार को सोना 59329 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 72065 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. गुरुवार को 23 कैरेट वाला सोना 58888 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 54159 रुपये, 20 कैरेट वाला सोना 44344 रुपये और 18 कैरेट गोल्‍ड 34588 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.

Trending news