मंगलवार को देश भर के सर्राफा बाजार (Bullion Market) और वायदा बाजार (Future Trading Market) में सोने-चांदी (Gold-Silver Prices) की कीमतों में तेजी देखने को मिली.
Trending Photos
नई दिल्लीः मंगलवार को देश भर के सर्राफा बाजार (Bullion Market) और वायदा बाजार (Future Trading Market) में सोने-चांदी (Gold-Silver Prices) की कीमतों में तेजी देखने को मिली. डॉलर (US Dollar) के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी और ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला. जहां सोने की कीमतों (Gold Prices Today) में 422 रुपये की तेजी आई, वहीं चांदी (Silver Prices Today) में भी 1013 रुपये का उछाल देखने को मिला. एक्सपर्ट की मानें तो सोना दिवाली तक एक बार फिर 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में ये रहा भाव
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 422 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 53,019 रुपये पर पहुंच है. इसके पहले सत्र में सोने का भाव 52,597 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
वहीं चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 1,013 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 70,743 रुपये पर पहुंच गया है. इसके पहले सत्र में चांदी का भाव 69,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
इंटरनेशनल मार्केट में ये रहा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां आज सोने के भाव में उछाल देखने को मिला. यहां अब गोल्ड का नया भाव 1,963 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. चांदी का नया भाव 27.31 डॉलर प्रति औंस रहा.
वायदा बाजार में ये रहा भाव
सोने की कीमत मंगलवार को वायदा बाजार में 323 रुपए बढ़कर 52,010 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध 323 रुपए या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,010 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हुए. इसमें 11,397 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
वायदा बाजार में चांदी का भाव 392 रुपए बढ़कर 69,357 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में आपूर्ति के लिए चांदी के सौदे 392 रुपए या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 69,357 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर हुए. इसमें 17,224 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ेंः Paytm First Games के ब्रांड एंबेसडर बने Sachin Tendulkar, 300 करोड़ का करेगी निवेश
ये भी देखें---