Trending Photos
Gold, Silver Rate Update, 16 June 2021: सोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी दिख रही है. हालांकि मंगलवार को सोना और चांदी कमजोरी के साथ बंद हुए थे. चांदी कीमतें 1 परसेंट तक टूट गई थीं. सर्राफा बाजार में सोना अबतक 900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है.
MCX Gold: आज MCX पर अगस्त वायदा की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है. सोना फिलहाल 120 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. मंगलवार को सोना पूरे दिन अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन आखिरी घंटे में अचानक बिकवाली हावी हो गई. इंट्रा डे में सोना 48730 रुपये तक चढ़ गया था.
ये भी पढ़ें- नए Income Tax पोर्टल की गड़बड़ियों पर सरकार सख्त, 22 जून को बुलाई बैठक, इंफोसिस के अधिकारी होंगे शामिल
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 48523/10 ग्राम
मंगलवार 48424/10 ग्राम
बुधवार 48540/10 ग्राम (ट्ऱेडिंग जारी)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 49143/10 ग्राम
मंगलवार 49127/10 ग्राम
बुधवार 49124/10 ग्राम
गुरुवार 49198/10 ग्राम
शुक्रवार 48903/10 ग्राम
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 48821/10 ग्राम
मंगलवार 48995/10 ग्राम
बुधवार 49601/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
गुरुवार 48677/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
शुक्रवार 48994/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 48540 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 7600 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: मंगलवार को चांदी के जुलाई वायदा में जोरदार गिरावट रही. चांदी वायदा 600 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ बंद हुआ. लेकिन आज इसमें तेजी लौटी है और ये 370 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 71600 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 71879/किलो
मंगलवार 71248/किलो
बुधवार 71600/किलो (ट्रेडिंग जारी)
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 71817/किलो
मंगलवार 71231/किलो
बुधवार 71884/किलो
गुरुवार 71999/किलो
शुक्रवार 72227/किलो
दो हफ्ते पहले चांदी का भाव
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 71898/किलो
मंगलवार 72248/किलो
बुधवार 72678/किलो
गुरुवार 70810/किलो
शुक्रवार 71539/किलो
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 8500 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 71500 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, सोना आज 48529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है, जबकि कल रेट 48598 रुपये थे. सर्राफा बाजार में चांदी महंगी हुई है, आज चांदी का रेट 71390 रुपये प्रति किलो है, जबकि कल रेट 71202 रुपये थे. जून के महीने में सोना अबतक करीब 900 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. 1 जून को सर्राफा बाजार में सोना 49422 रुपये पर बिक रहा था.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: DA एरियर से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मेडिकल क्लेम रीम्बर्समेंट पांच गुना बढ़ाया
LIVE TV