Gold, Silver Rate Update, 17 June 2021: आज सोना खरीदने का सबसे शानदार मौका है क्योंकि सोने और चांदी की कीमतों में आज जोरदार गिरावट है. MCX पर सोना और चांदी वायदा 1.75 परसेंट से ज्यादा टूट चुके हैं. ये बीते कुछ हफ्तों में आई सबसे बड़ी गिरावट है.
Trending Photos
Gold, Silver Rate Update, 17 June 2021: सोने और चांदी की कीमतों में आज जोरदार गिरावट है. MCX पर सोना और चांदी वायदा 1.75 परसेंट से ज्यादा टूट चुके हैं. ये बीते कुछ हफ्तों में आई सबसे बड़ी गिरावट है. इस हफ्ते की बात करें तो सोना 900 रुपये तक टूट चुका है. चांदी में 1500 रुपये से ज्यादा की गिरावट इस हफ्ते आ चुकी है.
MCX Gold: आज MCX पर अगस्त वायदा करीब दो परसेंट की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. फिलहाल सोना वायदा 900 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 48,000 रुपये के नीचे फिसल चुका है. सोना वायदा इस समय 47600 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. हालांकि बुधवार को सोना वायदा में 150 रुपये की मजबूती थी. इस हफ्ते सोना करीब 900 रुपये तक सस्ता हो चुका है.
ये भी पढ़ें- Driving License, RC, फिटनेस सर्टिफिकेट अब 30 सितंबर 2021 तक रहेंगे वैलिड, सरकार ने फिर बढ़ाई राहत
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 48523/10 ग्राम
मंगलवार 48424/10 ग्राम
बुधवार 48506/10 ग्राम
गुरुवार 47600/10 ग्राम (ट्ऱेडिंग जारी)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 49143/10 ग्राम
मंगलवार 49127/10 ग्राम
बुधवार 49124/10 ग्राम
गुरुवार 49198/10 ग्राम
शुक्रवार 48903/10 ग्राम
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 48821/10 ग्राम
मंगलवार 48995/10 ग्राम
बुधवार 49601/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
गुरुवार 48677/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
शुक्रवार 48994/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47662 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8600 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: चांदी वायदा में भी आज बड़ी गिरावट है, चांदी का जुलाई वायदा इस समय 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कीमतें 70,000 रुयपे के नीचे फिसल गई हैं. बुधवार को चांदी वायदा 200 रुपये की मजबूती के साथ बंद हुआ था. इस हफ्ते चांदी वायदा 1900 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है.
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 71879/किलो
मंगलवार 71248/किलो
बुधवार 71468/किलो
गुरुवार 69990/किलो (ट्रेडिंग जारी)
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 71817/किलो
मंगलवार 71231/किलो
बुधवार 71884/किलो
गुरुवार 71999/किलो
शुक्रवार 72227/किलो
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 8500 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 69990 रुपये प्रति किलो पर है.
ये भी पढ़ें- Gold Hallmarking के बाद घर में रखे सोने का क्या होगा? क्या उसे बेच पाएंगे या करानी होगी हॉलमार्किंग?
LIVE TV