Lucknow Accident: कार सवार ने स्कूटी को उड़ाया, निकल रही थी चिंगारियां; आधे घंटे घसीटा... VIDEO देख दहल जाएगा दिल!
Advertisement
trendingNow12525434

Lucknow Accident: कार सवार ने स्कूटी को उड़ाया, निकल रही थी चिंगारियां; आधे घंटे घसीटा... VIDEO देख दहल जाएगा दिल!

Lucknow news: लखनऊ से बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक कार ड्राइवर ने स्कूटी में टक्कर मारी और बहुत देर तक स्कूटी को घसीटता रहा. इस हादसे को जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया.

Lucknow Accident: कार सवार ने स्कूटी को उड़ाया, निकल रही थी चिंगारियां; आधे घंटे घसीटा... VIDEO देख दहल जाएगा दिल!

Lucknow Accident News: लखनऊ में शहीद पथ पर भयानक हादसा हो गया.  शहीद पथ पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी और उसे करीब आधे घंटे तक घसीटता रहा. इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक- स्कूटी सवार शहीद पथ से जा रहे थे. पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मारी. टक्कर के बाद कार ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया. इस तरह कार में फंसी स्कूटी को कार ड्राइवर कई किलोमीटर तक घसीटता रहा.

'कार ड्राइवर ने किसी की नहीं सुनी'

इस मामले में सबसे हैरानी की बात ये रही कि उस दौरान रोड पर चल रही गाड़ियों में से कई लोगों ने बार-बार इशारा किया कि कार के आगे स्कूटी फंसी है, लेकिन ड्राइवर किसी की सुनने को राजी ही नहीं था. इस घटना में घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. चश्मदीदों ने बताया कि कार चालक नशे में हो सकता है और उसकी लापरवाही से ये हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें-  तूफान, बारिश, बर्फबारी और सीजन की सबसे सर्द रात, निकल आई रजाई, जानें आज के मौसम का हाल

पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार को जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ड्राइवर नशे में था या नहीं. 

कार्रवाई की मांग

ये हादसा फिर से तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों की ओर इशारा करता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शहीद पथ पर वाहनों की रफ्तार पर काबू लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- 4 अफसर, 25 ठिकाने और... एक टिप पर पड़ी रेड, ज्वैलरी देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news