Trending Photos
दिल्ली: आज के दौर में किसी काम को निपटाने के लिए उस विभाग से संबंधित ऑफिस जाना बहुत अखरता है क्योंकि ज्यादातर चीजें ऑनलाइन हो गई हैं. बदलते वक्त की जरूरत भी यही है लिहाजा हर कोई डिजिटल हो रहा है. इसी कड़ी में अब आप नेशनल पेंशन सिस्टम में घर बैठे जमा और निकासी कर सकेंगे. सरकार को उम्मीद है कि इस तरह से लोगों का रुझान NPS की तरफ और बढ़ेगा.
नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश करने वालों के लिए मोदी सरकार सौगात लेकर आई है. अब एनपीएस में निवेश करने वाले लोग पैसे जमा करने से निकालने तक सब कुछ ऑनलाइन कर पाएंगे. साफ शब्दों में समझें तो एनपीएस में जमा से लेकर निकासी तक सब कुछ घर बैठे ही आप कर पाएंगे. इसके लिए आपको NPS के आधिकारिक पोर्टल https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर विजिट करना होगा.
पेंशन फंड रेग्युलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) काफी समय से इसको ऑनलाइन करने की मांग कर रहा था. PFRDA ने राजस्व विभाग से इसकी मंजूरी मांगी थी जिसे अब दे दिया गया है. ऑनलाइन ई-केवाईसी करने के लिए राजस्व विभाग की इजाजत से एनपीएस खाता खोलने की प्रक्रिया और सरल हो जाएगी. हाल ही में पीएफआरडीए ने ओटीपी (OTP) पर आधारित प्रमाणीकरण, ई-साइन आधारित प्रमाणीकरण, वीडियो कस्टमर आइडेंटिफिकेशन जैसे कई डिजिटल टूल शुरू किए हैं.
पीएफआरडीए ने एनपीएस निवेशकों के लिए एंट्री टू एक्जिट (E2E) डिजिटल टूल तैयार किया है. इस टूल के जरिये एनपीएस के अंशधारक जमा और निकासी कर सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि यह पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होगी. इससे पहले ग्राहकों को एनपीएस से एग्जिट करने के लिए प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) यानी NPS सेंटर पर फिजिकली उपस्थित होना होता था और एनपीएस फॉर्म के साथ निवेशकों को कई दस्तावेज भी जमा कराने होते थे.
ये भी पढ़ें: Toolkit Case: जूम मीटिंग में पहचान छुपाकर बैठे थे 70 लोग, इन 5 की हुई पहचान
PFRDA राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को और ज्यादा आकर्षक बनाने की तैयारी में जुटा है. इसके लिए समय-समय पर PFRDA नियमों में बदलाव करता है. PFRDA की कोशिश है कि देश के ज्यादातर लोग इसमें निवेश कर अपना भविष्य और सुरक्षित कर लें. इससे लोगों का जीवन स्तर भी सुधरेगा और विपरीत हालात में परिवार को आर्थिक मदद भी मिलेगी.
LIVE TV: