Google ने इन 85 एप्स को बताया खतरनाक, तुरंत फोन से करें डिलीट
topStories1hindi487443

Google ने इन 85 एप्स को बताया खतरनाक, तुरंत फोन से करें डिलीट

ये ऐप्स आपके फोन में फुल स्क्रीन एड दिखाकर मोबाइल के बैकग्राउंड में चालू रहते थे और आपके फोन की अनलॉकिंग फंक्शन पर नजर रखते थे.

Google ने इन 85 एप्स को बताया खतरनाक, तुरंत फोन से करें डिलीट

नई दिल्लीः गूगल ने हाल ही में ऐसी 85 खतरनाक apps अपने प्ले स्टोर से हटाई हैं, जो फोन में मौजूद आपकी जानकारियों पर नजर रख रही थीं. ये ऐप्स गूगल के प्ले स्टोर से भले ही हटा दी गई हैं, लेकिन अगर आप इन ऐप्स को फोन में डाउनलोड कर चुके हैं, तो आपको खुद उन्हें हटाना होगा. जो 85 ऐप हटाई गई हैं, उनमें वायरस भी था. ये ऐप्स आपके फोन में फुल स्क्रीन एड दिखाकर मोबाइल के बैकग्राउंड में चालू रहते थे और आपके फोन की अनलॉकिंग फंक्शन पर नजर रखते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ऐप्स एक तरह के जासूसी ऐप्स का हिस्सा हैं.


लाइव टीवी

Trending news