GST Collection: मोदी सरकार के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 12 फीसदी बढ़ा जीएसटी कलेक्शन
Advertisement
trendingNow11591797

GST Collection: मोदी सरकार के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 12 फीसदी बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

GST News: फरवरी महीने में केंद्र सरकार (central government) के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. टैक्स के मोर्चे (Tax collection) पर सरकार को फरवरी में बड़ा फायदा मिला है. जीएसटी कलेक्शन फरवरी महीने में 12 फीसदी बढ़ गया है. 

GST Collection: मोदी सरकार के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 12 फीसदी बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

GST Collection in February 2023: फरवरी महीने में केंद्र सरकार (central government) के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. टैक्स के मोर्चे (Tax collection) पर सरकार को फरवरी में बड़ा फायदा मिला है. जीएसटी कलेक्शन फरवरी महीने में 12 फीसदी बढ़ गया है. केंद्र सरकार की कमाई 12 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है. वित्त मंत्रालय ने आंकड़ा जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. 

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को फरवरी, 2023 के जीएसटी संग्रह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में उपकर के तौर पर 11,931 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ जो जीएसटी लागू होने के बाद का सर्वाधिक स्तर है. हालांकि, जनवरी की तुलना में फरवरी में जीएसटी राजस्व में गिरावट आई है. 

जनवरी 2023 में हुआ था रिकॉर्ड कलेक्शन
आपको बता दें जनवरी, 2023 में 1.57 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ था जो अब तक का दूसरा सर्वोच्च स्तर है. अप्रैल, 2022 में एकत्रित 1.68 लाख करोड़ रुपये जीएसटी का सर्वोच्च स्तर है.

मंत्रालय ने जारी किया बयान
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘फरवरी, 2023 में कुल जीएसटी संग्रह 1,49,577 करोड़ रुपये रहा है. इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 27,662 करोड़ रुपये है जबकि राज्य जीएसटी (SGST) संग्रह 34,915 करोड़ रुपये है. वहीं एकीकृत जीएसटी (IGST) के मद में 75,069 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए हैं. इसके अलावा 11,931 करोड़ रुपये का उपकर भी शामिल है.’’

12 फीसदी बढ़ा कलेक्शन
एक साल पहले के समान महीने में जीएसटी संग्रह 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा था. इस तरह फरवरी, 2023 में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा है. मंत्रालय ने कहा कि फरवरी के महीने में 28 दिनों के ही होने से अमूमन जीएसटी संग्रह अन्य महीनों की तुलना में कम ही होता है.

एजेंसी - इनपुट

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news