अगस्त 2019 में कुल GST कलेक्शन 98,202 करोड़ रहा. इसमें CGST 17,733 करोड़, SGST 24,239 करोड़ और IGST 48,958 करोड़ है.
Trending Photos
नई दिल्ली: जुलाई के मुकाबले अगस्त महीने में GST कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त 2019 में कुल GST कलेक्शन 98,202 करोड़ रहा. इसमें CGST 17,733 करोड़, SGST 24,239 करोड़ और IGST 48,958 करोड़ है, जिसमें 24,818 करोड़ इंपोर्ट से है. अगस्त महीने में सेस से कमाई 7,273 करोड़ है, जिसमें 841 करोड़ इंपोर्ट से है. पिछले साल से तुलना करें तो अगस्त 2018 में GST कलेक्शन 93,960 करोड़ था. बता दें, जुलाई महीने में GST कलेक्शन 1,02,083 करोड़ रहा था.
अगस्त महीने में GST से कमाई में केंद्र सरकार का हिस्सा 40,898 करोड़ और राज्यों की कमाई 40,862 करोड़ है. 2018 अगस्त के मुकाबले इस साल कमाई में 4.51 फीसदी वृद्धि हुई है. हालांकि, जुलाई के मुकाबले इस महीने कलेक्शन में 3881 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई है.
इस वित्त वर्ष (2019-20) की बात करें तो अप्रैल में अब तक सबसे ज्यादा 1,13,865 करोड़ का GST कलेक्शन हुआ था. मई में 1,00,289 करोड़, जून महीने में 99,939 करोड़, जुलाई में 1,02,083 करोड़ का कलेक्शन हुआ था.