HDFC बैंक 4 महीनों तक देश भर में कहेगा 'मुंह बंद रखो', जानें वजह
Advertisement
trendingNow1787165

HDFC बैंक 4 महीनों तक देश भर में कहेगा 'मुंह बंद रखो', जानें वजह

साइबर धोखाधड़ी (Cyber Frauds) के बढ़ते मामले देख बैंक बार-बार अपने ग्राहकों को  याद दिलाते हैं कि वे सतर्क रहें और अपने लेन-देन को सुरक्षित तरीके से करें. बैंक इसके लिए उन्‍हें कई उपाय भी सुझाते हैं. जैसे-अपने कार्ड की डिटेल्‍स मसलन सीवीवी, एक्सपायरी डेट किसी से साझा न करें.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: साइबर धोखाधड़ी (Cyber Frauds) के बढ़ते मामले देख बैंक बार-बार अपने ग्राहकों को  याद दिलाते हैं कि वे सतर्क रहें और अपने लेन-देन को सुरक्षित तरीके से करें. बैंक इसके लिए उन्‍हें कई उपाय भी सुझाते हैं. जैसे-अपने कार्ड की डिटेल्‍स मसलन सीवीवी, एक्सपायरी डेट किसी से साझा न करें. ना ही नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के लॉग इन आईडी-पासवर्ड, ओटीपी किसी को बताएं. इससे लोगों को अपने पैसे को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. 

  1. एचडीएफसी बैंक शुरू करेगा नया अभियान- 'मुंह बंद रखो'
  2. ग्राहकों को साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए चलाएगा अभियान 
  3. संदिग्‍ध लेन-देन होने पर खास नंबर से फोन करके सूचना देगा 

'मुंह बंद रखो'
साइबर धोखाधड़ी  पर जागरुकता बढ़ाने के लिए और ऐसे मामलों को रोकने के लिए एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने सोमवार को 'मुंह बंद रखो' (Mooh Band Rakho) अभियान शुरू करने की घोषणा की है. इसे लेकर बैंक अगले 4 महीनों में देश भर में 1 हजार वर्कशॉप करेगा.

साथ ही  HDFC Bank ने ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग के लिए किसी के साथ पिन, पासवर्ड, बैंक विवरण साझा नहीं करने की सलाह भी दी है. इसके अलावा बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि जब भी वे अपना पता, संपर्क नंबर या ईमेल आईडी बदलें तो इसकी सूचना बैंक को जरूर दें. 

ये भी पढ़ें: ये कंपनी है इतनी पॉपुलर कि ऑनलाइन ही बिक गईं 2 लाख कारें

गड़बड़ी होने पर इस नंबर से आएगा फोन
बैंक ने अपने ग्राहकों के पैसे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक और कदम उठाया है. बैंक ने कहा कि संदिग्ध लेनदेन होने की सूरत में ग्राहकों को एक विशिष्ट नंबर से कॉल करेगा. यदि आपके खाते/कार्ड से कोई भी संदिग्ध लेन-देन देखा जाता है, तो एचडीएफसी बैंक का प्रतिनिधि आपको 61607475 नंबर से कॉल करेगा. लिहाजा ग्राहकों को यह नंबर अपनी कॉन्‍टेक्‍ट लिस्‍ट में सेव कर लेना चाहिए. 

ग्राहकों से यह भी कहा गया है कि वे अपनी कॉन्‍टेक्‍ट लिस्‍ट में रीजनल फोन बैंकिंग को सेव करें, ताकि कार्ड खो जाने या चोरी होने की आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके या आपको संदिग्ध लेनदेन होने की चेतावनी मिल सके. फोन बैंकिंग (Phone Banking) तक पहुंचने के लिए ग्राहक 61606161 या टोल फ्री नंबर - 18002586161 पर कॉल कर सकते हैं.

बैंक ने ग्राहकों को सार्वजनिक या मुफ्त वाई-फाई (Free Wi-Fi) का उपयोग करने के दौरान अपने मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप से ​​बैंकिंग लेनदेन न करने की भी सलाह दी है क्‍योंकि ऐसा करना बहुत ही असुरक्षित है. 

Video

 

Trending news