Petrol Price in World: आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसा भी मुल्क है, जहां पर पेट्रोल मात्र 1.5 रुपये प्रति लीटर है. जी हां! आपने सही सुना. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेनेजुएला में पेट्रोल इतना सस्ता है कि वहां पर आपको 1 लीटर पेट्रोल के लिए मात्रा 1.5 रुपये देने होते हैं.
Trending Photos
World Cheapest Petrol: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से भी महंगाई आसमान छू रही है. आम जनता महंगाई से त्रस्त हैं. कई बिजनेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यातायात के साधनों में पड़ने वाले ईंधन की कीमत कम हो जाए तो महंगाई पर कुछ हद तक कंट्रोल पाया जा सकता है क्योंकि इसका इस्तेमाल कल-कारखानों में होता है, बड़े-बड़े मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, मशीनें चलाने और कई दूसरे कामों में ईंधन का यूज होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसा भी मुल्क है, जहां पर पेट्रोल मात्र 1.5 रुपये प्रति लीटर है. जी हां! आपने सही सुना. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेनेजुएला में पेट्रोल पर काफी सस्ता है, वहां पर आपको 1 लीटर पेट्रोल के लिए मात्रा 1.5 रुपये देने होते हैं.
क्या है इन देशों में दाम?
अगर सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने की बात करें तो ईरान भी इसी लिस्ट में शामिल है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ईरान में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 4.76 रुपये के करीब है. वहीं, अंगोला में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 17.82 रुपये के आस-पास है. इसके अलावा अल्जिरिया में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 25.15 रुपये के बीच है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुवैत में 1 लीटर पेट्रोल के लिए आपको मात्र 25 से 26 रुपये देने होते हैं. सुडान में यह कीमत बढ़कर 27.53 रुपये हो जाती है.
कहां है सबसे महंगा पेट्रोल?
आपको जानकर हैरानी होगी कि हांगकांग में दुनिया का सबसे महंगा पेट्रोल मिलता है. यहां पर 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 234.33 रुपये है. वहीं फिनलैंड में 1 लीटर पेट्रोल के लिए आपको 208.40 रुपये चुकाने होते हैं. आईलैंड पेट्रोल की कीमत 206.48 रुपये प्रति लीटर होगी. नार्वे को जो लोग अच्छा मुल्क मानते हैं उन्हें बता दें कि नॉर्वे में 201.68 रुपये प्रति लीटर मिलता है. ग्रीस में 1 लीटर पेट्रोल के लिए आपको करीब 199.76 रुपये देना होता है. आपको बता दें यह इन देशो में पेट्रोल की सबसे निकटतम कीमत है जिनमें कभी-कभी सूक्ष्मतम उतार-चढ़ाव आता रहता है.