धमाकेदार फीचर्स से लैस Honda की नई Jazz लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत?
Advertisement
trendingNow1735564

धमाकेदार फीचर्स से लैस Honda की नई Jazz लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत?

लॉकडाउन में ठप पड़ी ऑटो इंडस्ट्री ने अब रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. होंडा (Honda) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Jazz 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे तीन वैरिएंट्स V, VX और ZX में उतारा गया है. तीनों वैरिएंट्स CVT ऑटोमैटिक ऑप्शन में भी आएंगे.

नई होंडा Jazz

नई दिल्ली: लॉकडाउन में ठप पड़ी ऑटो इंडस्ट्री ने अब रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. होंडा (Honda) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Jazz 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे तीन वैरिएंट्स V, VX और ZX में उतारा गया है. तीनों वैरिएंट्स CVT ऑटोमैटिक ऑप्शन में भी आएंगे. BS-VI Jazz को सिर्फ पेट्रोल ऑप्शन में उतारा गया है. नई Jazz में 1.2-litre i-VTEC इंजन दिया गया है जो 89 bhp की पावर और 110 Nm टॉर्क पैदा करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है, CVT ऑटोमेटिक यूनिट ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी.

  1. धमाकेदार फीचर्स से लैस Honda की नई Jazz लॉन्च
    नई Jazz की 7.49 लाख रुपये शुरुआती कीमत 
    21,000 रुपये में बुकिंग कर सकते हैं
  2.  

नई होंडा Jazz की कीमत
इसके V MT वैरिएंट की दिल्ली एक्स शो-रूम कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके बाद ZX CVT वैरिएंट के लिए 9.73 लाख रुपये तक जाती है. होंडा की ओर से बीते कुछ समय में ये तीसरा सबसे बड़ा लॉन्च है. इसके पहले होंडा ने 5वीं जेनरेशन की Honda City और फेसलिफ्ट WR-V लॉन्च की थी. होंडा ने नई Jazz की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है, 21 हजार रुपये में इसकी बुकिंग की जा सकती है. 

नई Jazz में क्या है नया? 
जहां तक लुक्स की बात है, आगे और पीछे से गाड़ी को नया लुक दिया गया है. फ्रंट में नए बम्पर के साथ नए LED DRLs दिए गए है और एक नया ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल क्रोम बॉर्डर दिया गया है. पीछे भी नए बम्पर दिए गए हैं, इसमें सिग्नेचर रियर विंग लाइट भी दी गई है. इसके इंटीरियर में काफी बदलाव है. इसमें टचपैड डैशबोर्ड, क्रूज कंट्रोल, ऑटो AC टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल, LCD डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंट ऑडियो दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: सुंदरता मतलब गोरा नहीं! Godrej ने भी अपने साबुन से हटाया 'fair' शब्द

इसके अलावा वन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन दिया गया है. वन टच सनरूफ और भी दिया गया है. इसमें 17.7 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन ऑडियो वीडियो-नैविगेशन सिस्टम भी दिया गया है। नई Jazz की टक्कर Maruti Suzuki Baleno, Hyundai Elite i20, Tata Altroz, Toyota Glanza और Volkswagen Polo से होगी

VIDEO

Trending news