Ashneer Grover Networth: Shark Tank के एक एपिसोड से कितना पैसा कमाते थे अश्नीर ग्रोवर, सच्चाई जानकर नहीं होगा यकीन
topStories1hindi1548055

Ashneer Grover Networth: Shark Tank के एक एपिसोड से कितना पैसा कमाते थे अश्नीर ग्रोवर, सच्चाई जानकर नहीं होगा यकीन

Shark Tank Judges Salary: सीजन-1 में शार्क्स ने किसी कंटेस्टेंट पर गुस्सा दिखाया तो किसी की कंपनी में इन्वेस्टमेंट के लिए होड़ लग गई. शार्क टैंक सीजन-1 के जजों में भारत पे के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर भी शामिल थे. कई कंटेस्टेंट्स को उन्होंने सरेआम लताड़ भी लगाई है.

Ashneer Grover Networth: Shark Tank के एक एपिसोड से कितना पैसा कमाते थे अश्नीर ग्रोवर, सच्चाई जानकर नहीं होगा यकीन

Shark Tank News: शार्क टैंक सीजन-1 काफी पॉपुलर हुआ था. सोशल मीडिया पर इसके छोटे-छोटे क्लिप्स वायरल हुए. लोगों ने भी इसको और शो के जजों को भरपूर प्यार दिया. शार्क टैंक सीजन-2 भी काफी मशहूर हो रहा है. सीजन-1 में शार्क्स ने किसी कंटेस्टेंट पर गुस्सा दिखाया तो किसी की कंपनी में इन्वेस्टमेंट के लिए होड़ लग गई. शार्क टैंक सीजन-1 के जजों में भारत पे के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर भी शामिल थे. कई कंटेस्टेंट्स को उन्होंने सरेआम लताड़ भी लगाई है. लेकिन लोगों में इस चीज को लेकर उत्सुकता हमेशा रही है कि शार्क टैंक के जजों को एक एपिसोड के कितने पैसे मिलते हैं. इसका खुलासा खुद अश्नीर ग्रोवर ने एक प्रोग्राम में किया था. यह क्लिप काफी वायरल भी हो रही है. 


लाइव टीवी

Trending news