PF News: खाते में आना शुरू हो गए हैं पैसे, Missed Call से लें पूरी जानकारी
Advertisement
trendingNow1835493

PF News: खाते में आना शुरू हो गए हैं पैसे, Missed Call से लें पूरी जानकारी

पीएफ खाते का बैलेंस जानना अब बहुत आसान हो गया है. घर बैठे मिस्ड कॉल या SMS के जरिए Employees Provident Fund Subscribers बैलेंस पता कर सकते हैं. अगर आपको भी पीएफ खाते का बैलेंस पता करना है तो आपको केवल ये काम करने होंगे.

घर बैठे जानिए पीएफ खाते का बैलेंस

PF Balance check: पीएफ खाते पर ब्याज का इंतजार हर कर्मचारी को पूरे साल रहता है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में ब्याज से प्राप्त रकम को मोदी सरकार ने सब्सक्राइबर्स के पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करने की शुरूआत तो कर दी है लेकिन अभी तक सभी पीएफ खातों में ब्याज ट्रांसफर हो नहीं पाया है. अगर आपको अभी तक EPFO से SMS नहीं मिला है तो आप भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं. 

  1. घर बैठे जानिए पीएफ खाते का बैलेंस
  2. मिस्ड कॉल पर पूरी जानकारी
  3. पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर

मिस्ड कॉल से पता करें पीएफ खाते का बैलेंस

सब्सक्राइबर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर अपने बैलेंस की जांच कर सकते हैं. अगर मेंबर का UAN बैंक खाता संख्या, आधार और पैन (PAN) में से किसी एक के साथ लिंक होता है, तो चंद सेकेंड में ही आपको SMS के जरिए जानकारी मिल जाएगी.  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देने से दो रिंग के बाद वह खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाता है. पीएफ बैलेंस चेक करने की यह सेवा फ्री है.

ये भी पढ़ें: EPFO News: UAN के लिए डायल कीजिए ये नंबर, चंद सेकेंड में आ जाएगा SMS

VIDEO

SMS से भी पता कर सकते हैं 

SMS के जरिये बैलेंस चेक करने के लिए सब्सक्राइबर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेज सकते हैं. मेंबर को "EPFOHO UAN" सही तरीके से लिखना होगा. यह सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्ध है. अंग्रेजी भाषा को डिफ़ॉल्ट में रखा गया है.

उमंग ऐप के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक 

उमंग ऐप (Umang App) के जरिए भी पीएफ खाते का बैलेंस पता किया जा सकता है. यूएएन और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) डालने पर सब्सक्राइबर को ऑनलाइन ही पूरी जानकारी मिल जाएगी.

LIVE TV:
 

Trending news