अपने Saving बैंक अकाउंट को Jan Dhan खाते में कैसे बदलें, जानें- सभी सवालों के जवाब
topStories1hindi895136

अपने Saving बैंक अकाउंट को Jan Dhan खाते में कैसे बदलें, जानें- सभी सवालों के जवाब

सेविंग बैंक अकाउंट को बिना कोई झंझट आसानी से जन धन खात में कन्वर्ट कराया जा सकता है. इसके लिए बस आपको बैंक जाकर एक फॉर्म भरना होगा, जिसके अप्रूव होते ही अपना अकाउंट कन्वर्ट हो जाएगा.

अपने Saving बैंक अकाउंट को Jan Dhan खाते में कैसे बदलें, जानें- सभी सवालों के जवाब

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते देश एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में बहुत से लोग जीरों बैलेंस वाला जन-धन खाता खुलवाने के लिए बैंकों में जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस बार भी केंद्र सरकार इन खातों में 500-500 रुपये राहत के तौर पर डाल सकती है.


लाइव टीवी

Trending news