Government Service: सरकारी कामों के लिए जरूरी है आधार, लेकिन Aadhaar Card ही नहीं बना तो क्या करें?
Advertisement
trendingNow11479831

Government Service: सरकारी कामों के लिए जरूरी है आधार, लेकिन Aadhaar Card ही नहीं बना तो क्या करें?

Aadhaar Card Download: आधार कार्ड देश के प्रत्येक नागरिक को दिया जाने वाला एक विशिष्ट पहचान संख्या है. यह सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है जिसे अधिकांश उद्देश्यों के लिए जमा किया जाता है. प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है क्योंकि यह पहचान के प्रमाण के रूप में कार्य करता है.

aadhaar card

Aadhaar Card Registration: आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए काफी अहम दस्तावेज है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) को कई सरकारी कामों में अनिवार्य भी कर दिया गया है तो वहीं कुछ अन्य जगहों पर भी पहचान का सत्यापन करने के लिए भी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन उस स्थिति में क्या होगा, जब किसी के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) ही ना हो? बिना आधार कार्ड के लोगों के कई काम अटक भी सकते हैं.

पहचान का प्रमाण

आधार कार्ड देश के प्रत्येक नागरिक को दिया जाने वाला एक विशिष्ट पहचान संख्या है. यह सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है जिसे अधिकांश उद्देश्यों के लिए जमा किया जाता है. प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है क्योंकि यह पहचान के प्रमाण के रूप में कार्य करता है.

आधार कार्ड बनवाएं

जो कोई भी आधार कार्ड जमा करने में विफल रहता है या आधार कार्ड नहीं बना है तो, उसके कुछ काम रूक जाते हैं. ऐसे में उस शख्स को आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए ताकी कोई काम रूके नहीं. इसके लिए शख्स को कुछ दस्तावेजों की जरूरत भी पड़ सकती है.

List of documents for Aadhaar Card

आधार कार्ड नहीं है तो तुरंत आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर देना चाहिए. आधार कार्ड बनवाने के लिए पहचान प्रमाण, संबंध प्रमाण, पता प्रमाण और जन्म प्रमाण की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हम कुछ दस्तावेजों के बारे में यहां बता रहे हैं, जिनके जरिए आधार कार्ड बनवाया जा सकता है.

- राशन कार्ड.
- बर्थ सर्टिफिकेट.
​- पासपोर्ट.
- पैन कार्ड/ई-पैन.
- राशन/पीडीएस फोटो कार्ड.
- वोटर आईडी/ई-वोटर आईडी.
- ड्राइविंग लाइसेंस.
- आर्म्स लाइसेंस.
- केंद्र सरकार/राज्य सरकार/यूटी सरकार/पीएसयू/बैंक के जरिए जारी सर्विस फोटो पहचान पत्र.
- पेंशनभोगी फोटो कार्ड/स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड.
- किसान फोटो पासबुक.
- सीजीएचएस / ईसीएचएस / ईएसआईसी / मेडी-क्लेम कार्ड राज्य / केंद्र सरकार द्वारा जारी फोटो के साथ / पीएसयू / राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) कार्ड.
- संबंधित केंद्र/राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकारों द्वारा जारी किया गया विकलांगता पहचान पत्र/विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र.
- केंद्र/राज्य सरकार के जरिए जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र/फोटो सहित प्रमाण पत्र जैसे भामाशाह, अधिवास प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जन-आधार, मनरेगा/मनरेगा जॉब कार्ड आदि.
- राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो युक्त विवाह प्रमाण पत्र.
- फोटोग्राफ के साथ एसटी/एससी/ओबीसी सर्टिफिकेट एसटी/एससी/ओबीसी सर्टिफिकेट.
- मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी वैध स्कूल पहचान पत्र / फोटो पहचान पत्र (अध्ययन पाठ्यक्रम समय के दौरान).
- स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी) / स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) / स्कूल के प्रमुख के जरिए जारी स्कूल रिकॉर्ड्स का सार / एसएसएलसी बुक / एसएससी सर्टिफिकेट / बोर्ड / विश्वविद्यालय द्वारा जारी मार्क शीट जिसमें नाम और फोटो हो.
- बैंक अधिकारी के जरिए नाम और फोटो क्रॉस स्टैम्प वाली बैंक पासबुक.
- ट्रांसजेंडर व्यक्तियों (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत जारी ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड / प्रमाण पत्र.
- अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों अर्थात् हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैन, पारसियों और ईसाइयों को जारी मूल देश के विदेशी पासपोर्ट (वैध या समाप्त) के साथ वैध दीर्घकालिक वीजा (LTV).
- विदेशी पासपोर्ट के साथ वैध वीजा (केवल वैध) अन्य विदेशी नागरिकों के मामले में जारी किया गया है जो 12 महीनों में 182 दिनों या उससे अधिक समय तक भारत में रहे हैं.
- नामांकन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर जारी किया गया पहचान प्रमाण पत्र.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news