Ration Card Update: हर राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग राशन कार्ड जारी किया जाता है. हालांकि अगर राशन कार्ड में कुछ चीजें अपडेट न होने पर राशन लेने में दिक्कतें भी आ सकती है और आप राशन लेने से वंचित भी रह सकते हैं. ऐसे में जरूर चीजों को राशन कार्ड में अपडेट करके रखें.
Trending Photos
Ration Card Apply: सरकार की ओर से लोगों को राशन कार्ड भी जारी किए जाते हैं. राशन कार्ड (Ration Card) के जरिए लोग कम कीमत पर या फिर फ्री में भी राशन हासिल कर सकते हैं. हर राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग राशन कार्ड जारी किया जाता है. हालांकि अगर राशन कार्ड में कुछ चीजें अपडेट न होने पर राशन लेने में दिक्कतें भी आ सकती है और आप राशन लेने से वंचित भी रह सकते हैं. ऐसे में जरूर चीजों को राशन कार्ड में अपडेट करके रखें.
आधार कार्ड से लिंक
राशन कार्ड भारत में निवास के प्रमाण का सबसे पुराना रूप है. इसे आधार से जोड़ने से आपको धोखाधड़ी रोकने के अलावा कई प्रकार के लाभ भी हासिल कर सकेंगे. ऐसे में राशन कार्ड में आधार कार्ड जुड़ा होना चाहिए, ताकी आप किसी फायदे से वंचित न हो सकें. आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जोड़ा जा सकता है.
ऐसे करें लिंक
अगर आप ऑफलाइन राशन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करना चाहते हैं तो नीचे इसके कुछ चरण बताए जा रहे हैं. इन चरणों की मदद से आप राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं.
- सभी दस्तावेजों को निकटतम सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) या राशन की दुकान पर लाएं.
- पीडीएस/राशन की दुकान पर सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें.
- आपके आधार कार्ड को सत्यापित करने के लिए, पीडीएस/राशन दुकान के प्रतिनिधि फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण का अनुरोध कर सकते हैं.
- दस्तावेज जमा करने और प्रक्रिया शुरू होने के बाद आपको एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा.
- आपको एक और एसएमएस प्राप्त होगा जो आपको सूचित करेगा कि आपका आधार कार्ड सफलतापूर्वक आपके राशन कार्ड से जुड़ गया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं