Maruti Suzuki लंबे समय बाद रैंकिंग में फिसली, Hyundai की ये कार बनी नंबर-1
Advertisement

Maruti Suzuki लंबे समय बाद रैंकिंग में फिसली, Hyundai की ये कार बनी नंबर-1

लॉकडाउन (Lockdown) ने कार कंपनियों पर बुरा असर डाला है. लेकिन इससे भी बुरी खबर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के लिए है. मारुति सुजुकी पहली बार अपने नंबर वन रैंकिंग से नीचे उतर गई है. देश में मारुति की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी हुंडई (Hyundai) की एक कार ने नंबर वन का स्थान हथिया लिया है.

Maruti Suzuki लंबे समय बाद रैंकिंग में फिसली, Hyundai की ये कार बनी नंबर-1

नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) ने कार कंपनियों पर बुरा असर डाला है. लेकिन इससे भी बुरी खबर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के लिए है. मारुति सुजुकी पहली बार अपने नंबर वन रैंकिंग से नीचे उतर गई है. देश में मारुति की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी हुंडई (Hyundai) की एक कार ने नंबर वन का स्थान हथिया लिया है. हुंडई की ये कार अब देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है.

  1. नंबर-1 पायदान से उतरी मारुति सुजुकी
  2. हुंडई लंबे समय बात सबसे उपर
  3. हुंडई की कार बनी टॉप सेलिंग Four Wheeler

क्रेटा बनीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
मई महीने में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में एक दिलचस्प बदलाव देखने को मिला. इस बार इस लिस्ट में टॉप पर मारुति सुजुकी की कार के बजाय नई लॉन्च 2020 Hyundai Creta रही है. क्रेटा पहली बार भारत की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. ऐसा कई सालों के बाद हुआ है कि मारुति की कार बेस्ट सेलिंग कार नहीं है. कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन में सीमित संख्या में खुली डीलरशिप के जरिए हुंडई ने मई 2020 में 3212 नई क्रेटा की बिक्री की.

मारुति की ये कार रही दूसरे नंबर पर
टॉप सेलिंग कार लिस्ट में दूसरे पायदान पर कोई हैचबैक या सेडान न होकर मारुति सुजुकी की MPV Ertiga है. क्रेटा के बाद मई में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की अर्टिगा (Ertiga) की बिक्री हुई है. मई में मारुति की यह पॉपुलर मल्टी परपज व्हीकल (MPV) की कुल 2,353 यूनिट बिकी. मारुति अर्टिगा की शुरुआती कीमत 7.59 लाख रुपये है. अर्टिगा पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: मात्र 4 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से अमृतसर, जानिए इस नए हाइवे की शानदार बातें

बताते चलें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से आम लोगों के अलावा कार कंपनियां भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई हैं. पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से कार बिक्री की दर धरातल पर आ गई है. कंपनियों को पिछले साल के मुकाबले 80-86 फीसदी तक का जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के अनुसार मई महीने में उसकी कुल घरेलू बिक्री 88.93 प्रतिशत गिरकर 13,888 वाहनों पर आ गई. इसी तरह हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hundai India Ltd.) ने बताया कि उसकी कुल बिक्री मई में 78.7 प्रतिशत घटकर 12,583 वाहन रही. 

ये भी देखें...

Trending news