ICICI Bank Hikes FD Interest Rates : ICICI बैंक ने एक महीने में दूसरी बार दी खुशखबरी, जानें क्‍या आपको म‍िलेगा फायदा?
Advertisement
trendingNow11169634

ICICI Bank Hikes FD Interest Rates : ICICI बैंक ने एक महीने में दूसरी बार दी खुशखबरी, जानें क्‍या आपको म‍िलेगा फायदा?

ICICI Bank Hikes FD Interest Rates : ICICI बैंक की तरफ से मार्च के बाद अब फ‍िर ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया गया है. इस बार बैंक ने 10 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया है. य‍ह बढ़ोतरी 28 अप्रैल से प्रभावी हो गई है. 

ICICI Bank Hikes FD Interest Rates : ICICI बैंक ने एक महीने में दूसरी बार दी खुशखबरी, जानें क्‍या आपको म‍िलेगा फायदा?

ICICI FD Interest Rates : न‍िजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक ICICI बैंक (ICICI Bank) ने ग्राहकों फ‍िर से एक खुशखबरी दी है. अगर आपका खाता ICICI बैंक में है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. ICICI बैंक ने फ‍िर से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fix Deposit) की ब्याज दर में इजाफा क‍िया है. अब यह बढ़ोतरी 0.10 प्रत‍िशत तक की है.

10 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा

पहले बैंक की तरफ से ब्याज दर (Interest Rate) में 5-10 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा क‍िया गया था. इस बार बैंक ने 10 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया है. आपको बता दें इस बार बैंक ने 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की अलग-अलग अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक की तरफ से बढ़ाई गई दरें लागू होंगी.

इससे पहले बैंक की तरफ से मार्च में ब्‍याज दर बढ़ाई गई थीं और नई दरों को 22 मार्च से प्रभावी क‍िया था. इस बार हुई 10 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी को 28 अप्रैल से प्रभावी क‍िया गया है.

किस अवधि पर क‍ितना ब्याज (ICICI Bank FD Interest Rates) (2 करोड़ से 5 करोड़ की जमा पर)

7 द‍िन से 14 द‍िन----2.50 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----2.50 %
15 द‍िन से 29 द‍िन----2.50 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----2.50 %
30 द‍िन से 45 द‍िन----2.75 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----2.75 %
46 द‍िन से 60 द‍िन----2.75 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----2.75 %
61 द‍िन से 90 द‍िन----3.00 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----3.00 %
91 द‍िन से 120 द‍िन----3.35 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----3.35 %
121 द‍िन से 150 द‍िन----3.35 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----3.35 %
151 द‍िन से 184 द‍िन----3.35 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----3.35 %
185 द‍िन से 210 द‍िन----3.60 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----3.60 %
211 द‍िन से 270 द‍िन----3.60 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----3.60 %
271 द‍िन से 289 द‍िन----3.80 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----3.80 %
290 द‍िन से 1 साल से कम तक----3.80 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----3.80 %
1 साल से 389 द‍िन तक----4.35 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----4.35 %
390 द‍िन से 15 महीने से कम तक----4.35 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----4.35 %
15 महीने से 18 महीने से कम तक----4.45 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----4.45 %
18 महीने से 2 साल से कम तक----4.60 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----4.60 %
2 साल 1 द‍िन से 3 साल तक----4.70 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----4.70 %
3 साल 1 द‍िन से 5 साल तक----4.80 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----4.80 %
5 साल 1 द‍िन से 10 साल तक----4.80 %, सीन‍ियर स‍िटीजन----4.80 %

आईडीबीआई बैंक की ब्‍याज दरें (IDBI Bank FD Interest Rates)

07-14 द‍िन : 2.7 प्रत‍िशत
15-30 द‍िन : 2.7 प्रत‍िशत
31-45 द‍िन : 3 प्रत‍िशत
46-60 द‍िन : 3.25 प्रत‍िशत
61-90 द‍िन : 3.4 प्रत‍िशत 3.9
91 द‍िन से 6 महीने : 3.75 प्रत‍िशत
6 महीने से 270 द‍िन : 4.4 प्रत‍िशत
271 द‍िन से 1 से कम तक : 4.5 प्रत‍िशत
1 साल के ल‍िए : 5.15 प्रत‍िशत
1 साल से 2 साल तक : 5.25 प्रत‍िशत
2 साल से 3 साल तक : 5.35 प्रत‍िशत
3 साल से 5 साल तक : 5.5 प्रत‍िशत
5 साल के ल‍िए : 5.6 प्रत‍िशत
5 साल से 7 साल तक : 5.6 प्रत‍िशत
7 साल से 10 साल तक : 5.5 प्रत‍िशत
 
(वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों के ल‍िए हर अवध‍ि पर 0.50 प्रत‍िशत ब्‍याज दर अध‍िक है.)

एचडीएफसी बैंक की ब्‍याज दरें (HDFC Bank FD Interest Rates)

7 से 14 द‍िन : 2.50%
15 से 29 द‍िन : 2.50%
30 से 45 द‍िन : 3%
61 से 90 द‍िन : 3%
91 द‍िन से 6 महीने : 3.5%
6 महीने 1 द‍िन से 9 महीने तक : 4.4%
9 महीने 1 द‍िन से 1 साल तक : 4.40%
1 साल 1 द‍िन से 2 साल तक : 5.10%
2 साल 1 द‍िन से 3 साल तक : 5.20%
3 साल 1 द‍िन तक 5 साल : 5.45%
5 साल 1 द‍िन से 10 साल तक : 5.60%

Trending news