Trending Photos
नई दिल्ली. Online Fraud: आज कल हर कोई अपने खुद के वाहन से सफर करना चाहता है, जिसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) की जरूरत होती है. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस बात का फायदा कुछ ठग उठाते हैं और लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं. दरअसल, इंटरनेट पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाली ऑफिशियल वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट एक्टिव हैं. ये फर्जी वेबसाइट लाइसेंस बनाने के नाम पर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करती हैं.
वैसे तो ऑनलाइन कई तरह के शातिर चोर अपने काले कारनामे को अंजाम देते रहते हैं. ऐसे ही गाजियाबाद के राजनगर में रहने वाले 30 साल के कपिल त्यागी ने 3300 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना लिया, जब तक सड़क और परिवहन मंत्रालय को इसकी जानकारी मिल पाती तब तक कपिल त्यागी ने 70 लाख से ज्यादा रुपए कमा लिए थे.
ये भी पढ़ें: Pune Airport Closed: इस महीने 14 दिन बंद रहेगा पुणे एयरपोर्ट, टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें पूरी खबर
परिवहन मंत्रालय के डायरेक्टर पीयूष जैन ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर सेल में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच में पता चला कि ज्यादातर लोगों ने गूगल पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सर्च किया. सर्च इंजन पर e-parivahanindia.online, www.roadmax.in और Sarathiparivahan.com नाम की वेबसाइट का लिंक सबसे ऊपर आता था, जिसको असली सरकारी वेबसाइट मानकर पीड़ित व्यक्ति उस पर अपनी डिटेल्स भरकर पैसों का भुगतान कर देता था, जिसके बाद भी काम नहीं होने पर लोगों ने इसकी शिकायत ट्रांसपोर्ट मंत्रालय से की.
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने एसीपी रमन मल्होत्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई. जांच में पता चला कि इस धोखाधड़ी का मास्टर माइंड कपिल त्यागी है जिसको साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में पता चला कि कपिल ने अपने अलग-अलग बैंक एकाउंट में पैसो को ट्रांसफर भी किया था.
ये भी पढ़ें: #DeshKaZee: 'ZEEL रहा एंटरटेनमेंट जगत का सिरमौर, उसको हथियाने की साजिशें होंगी नाकाम'
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने Zee News को बताया कि ऑनलाइन सर्च करते वक्त लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सरकारी वेबसाइट के आखिर में .Gov.in होता है. इससे अलग अगर कोई भी वेबसाइट उस नाम से मिलती जुलती आती है तो लोगों को सावधान होने की जरूरत है.
साइबर सेल ने आरोपी कपिल के पास से, 10 चैक बुक, 15 सिम कार्ड, 4 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 2 पेन ड्राइव, 2 हार्ड डिस्क, 15 डेबिट और क्रेडिट कार्ड समेत करीब साढ़े आठ लाख रुपए बरामद किये है.
LIVE TV