e-PAN Card Download: अगर आपका PAN कार्ड खो गया है, तो ऐसे करें चुटकियों में डाउनलोड; जानिए पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow1992183

e-PAN Card Download: अगर आपका PAN कार्ड खो गया है, तो ऐसे करें चुटकियों में डाउनलोड; जानिए पूरा प्रोसेस

e-PAN Card Download: अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है, जिसके चलते आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो ये खबर जरूर पढ़ लीजिए. हम आपको पैन कार्ड को घर बैठे डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं, जिससे आप मिनटों में अपना e-PAN कार्ड बना पाएंगे.

 

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. e-PAN Card Download: आज के समय में पैन कार्ड सबसे जरूरी डॉक्युमेंट्स में आता है. सभी तरह के वित्तीय लेनदेन के लिए पैन कार्ड होना जरूरी है. पैन कार्ड के अभाव में बैंक और अन्य आर्थिक काम रुक सकते हैं. अगर कभी पैन कार्ड कहीं खो जाए तब लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको इस दिक्कत से बचने का तरीका बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में अपना पैन कार्ड (e-PAN) डाउनलोड कर सकते हैं. आजकल e-PAN भी हर जगह मान्य है.


  1. मिनटों में बना सकते हैं e-PAN
  2. केवल 8.26 रुपये है चार्ज
  3. ऐसे करेगा e-PAN काम

कैसे करें डाउनलोड?

1. ई-पैन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर लॉग इन करें. 
2. अब यहां Download e-PAN Card ऑप्शन पर क्लिक करें. 
3.यहां आपको  Acknowledgement Number या PAN नंबर डालना पड़ेगा.
4. अब अपना पैन नंबर दर्ज करें. 
5. पैन नंबर के अलावा आपको आप आधार नंबर भी डालना पड़ेगा. 
6. अब आपको अपनी जन्म का महिना और साल डालने होंगे.
7. यहां कई नियम और शर्तें दी गई होंगी, इन्हें ध्यान से पढ़कर 'Accept' पर क्लिक करें. 
8. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस ओटीपी को डालें.
9. अब 'Confirm' पर क्लिक कर दें. 
10. कंफर्म करते ही आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा.
11.यहां आपको 8.26 रुपये का पेमेंट करना होगा.
12.यहां से आप किसी भी माध्यम (paytm, UPI, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड) से पेमेंट कर सकते हैं.
13.इसके बाद आप PDF में अपना e-PAN डाउनलोड कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Freshworks IPO: इस कंपनी के 500 कर्मचारियों की खुली किस्मत, बने करोड़पति; जानिए कैसे हुआ ये

कैसे खोलें e-PAN?

आप PDF में अपना e-PAN तो डाउनलोड कर लेंगे लेकिन उसे खोलने के लिए एक पासवर्ड की जरूरत होगी. ये पासवर्ड आपकी जन्मतिथि होती है. पासवर्ड में आप अपनी पूरी डेट ऑफ बर्थ डालिए. जैसे किसी की डेट ऑफ बर्थ 12 सितंबर 1980 है तो उसको पासवर्ड में 12091980 डालना होगा.

ये भी पढ़ें: Best Business Idea: कम रुपये में घर बैठे शुरू करें ये जबरदस्त बिजनेस, होगी लाखों की कमाई; सरकार करेगी 50% तक की मदद

 

PAN खोने पर ये भी जरूर करें 

अगर आपका पैन कार्ड गुम हो जाता है, तो सबसे पहले एफआईआर दर्ज करवाएं. अगर आपका पैन कार्ड गलत हाथों में चला गया तो मिस्यूज हो सकता है. इसलिए एफआईआर जरूर करवाएं. इसके अलावा आप फॉर्म 26 एएस से पता लगा सकते हैं कि कहीं आपके पैन से कोई बेनामी लेनदेन तो नहीं हुआ है. हालांकि, इसे वहीं चैक करते हैं जो टैक्स का भुगतान करते हैं.

LIVE TV

Trending news