IFFCO दे रहा किसानों को खाद के साथ ही Accidental Insurance, ऐसे ले सकते हैं फायदा
Advertisement
trendingNow1786430

IFFCO दे रहा किसानों को खाद के साथ ही Accidental Insurance, ऐसे ले सकते हैं फायदा

किसानों के लिए फर्टिलाइजर बेचने वाली कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) अब उनके लिए दुर्घटना बीमा स्कीम लेकर के आई है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः किसानों के लिए फर्टिलाइजर बेचने वाली कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) अब उनके लिए दुर्घटना बीमा स्कीम लेकर के आई है. कंपनी ने इस स्कीम का नाम 'खाद तो खाद बीमा भी साथ' (Khad ke Sath Bima) स्कीम रखा है. कंपनी फर्टिलाइजर के प्रत्येक कट्टे पर 4 हजार रुपये का बीमा देती है. एक किसान अधिकतम 25 कट्टे खरीदकर के 1 लाख रुपये का बीमा ले सकता है. इस इंश्योरेंस प्रीमियम का पूरा भुगतान इफको द्वारा किया जाता है. बीमा कवरेज के बारे में किसानों को जागरूक भी किया जाता है. 

परिवार के खातों में ट्रांसफर होती है रकम
गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक बृजवीर सिंह ने बताया कि उर्वरक के कट्टों पर मिलने वाले दुर्घटना बीमा (Accidental Insurance) के तहत एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर प्रभावित परिजनों को 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. बीमा की यह राशि प्रभावित परिवार के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है. 

दुर्घटना में दो अंग क्षतिग्रस्त होने पर 2000 रुपये/कट्टा के हिसाब से अधिकतम 50,000 रुपये बीमा राशि का भुगतान किया जाता है. एक अंग क्षतिग्रस्त होने की दशा में 1000 रुपये प्रति कट्टा के हिसाब से बीमा कवरेज दिया जाता है. 
 
ऐसे करना होगा दावा
दुर्घटना बीमा का दावा करने के लिए प्रभावित किसान के पास उर्वरक खरीद की रसीद होनी चाहिए. किसान के पास जितने कट्टों की रसीद होगी, उसी हिसाब से बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा. दुर्घटना में किसान की मृत्यु होने पर बीमा का दावा करने के लिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और पंचनामा होना चाहिए. अंगभंग होने की दशा में एक्सीडेंट की पुलिस रिपोर्ट होनी चाहिए.

खाद के दाम में कटौती का ऐलान 
IFFCO ने एनपी खाद (NP fertilizer) की अधिकतम खुदरा कीमत में 50 रुपये प्रति बोरी की कमी कर इसे 925 रुपये करने का ऐलान किया है. एनपी खाद की कीमतों (NP fertilizer price) में यह कटौती पूरे देश में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.

यह भी पढ़ेंः छठ पर घर जाने का है प्लान, इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें, जल्दी कर लें बुकिंग

ये भी देखें---

Trending news