24.64 लाख करदाताओं को मिला 88,652 करोड़ रुपये का Income Tax Refund
Advertisement
trendingNow1732592

24.64 लाख करदाताओं को मिला 88,652 करोड़ रुपये का Income Tax Refund

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शुक्रवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अभी तक 24 लाख से अधिक करदाताओं (Taxpayers) को 88,652 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शुक्रवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अभी तक 24 लाख से अधिक करदाताओं (Taxpayers) को 88,652 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं. इसमें 23.05 लाख करदाताओं को जारी किया गया 28,180 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर (Personal Income Tax) और 1.58 लाख से अधिक करदाताओं को 60,472 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर (Corporate Tax) जारी किया गया है.

  1. 88,652 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी
  2. 60,472 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट रिफंड
  3. रिफंड जारी करने का काम और तेज

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से अब तक 24.64 लाख से अधिक करदाताओं को 88,652 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं. कुल 23,05,726 मामलों में 28,180 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए हैं और 1,58,280 मामलों में 60,472 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट रिफंड जारी किए गए हैं.’

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट कर व्यवस्था का संचालन करता है.

वित्त मंत्री ने बोली थी ये बात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान (Atam Nirbhar Bharat Yojna) की घोषणा के बाद से रिफंड जारी करने का काम और तेज किया गया है. सीतारमण ने कहा था, 'हम रिफंड में देरी नहीं कर रहे हैं. हम उसे रोककर नहीं बैठे हैं. हम आपको रिफंड इसलिए तेजी से जारी कर रहे हैं, क्योंकि इस समय आपको पैसे की जरूरत है और यह आपके पास पहुंचना चाहिए. कर रिफंड के पैसे को हमने अपनी प्रोत्साहन की गणना में शामिल नहीं किया है.'

यह भी पढ़ेंः परेशान मत होइए! नौकरी गई तो बेरोजगारी भत्ता देगी सरकार, तीन महीने तक नहीं होगी कोई चिंता

मई में इतने लोगों को मिला रिफंड
सीबीडीटी ने 16 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान 37,531 आयकरदाताओं को 2,050.61 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया था. इसी तरह कॉरपोरेट करदाताओं को 867.62 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया था. वहीं 21 मई को समाप्त सप्ताह यानी 17 मई से 21 मई के दौरान 1,22,764 आयकरदाताओं को 2,672.97 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया. वहीं 33,774 कॉरपोरेट करदाताओं को 6,714.34 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया था.

ये भी देखें---

Trending news