Advertisement
trendingPhotos2594310
photoDetails1hindi

₹485 करोड़ की मालकिन है ये हसीना, 5 मिनट के लेती है 1.5 करोड़, इनके नखरे के आगे सुहाना-अनन्या भी फेल

बॉलीवुड की एक हसीना ऐसी हैं जिन्होंने अपने नखरों के चलते खूब चर्चा बटोरी है. अदाएं इतनी हसीन हैं कि आजकल वाले बच्चों को भी फेल कर दें. आज भी करोड़ों की फीस लेती हैं. खुद का 485 करोड़ का साम्राज्य है तो पति की दौलत तो और भी ज्यादा. चलिए इस हसीना से आपको रूबरू करवाते हैं.

नखरे को देखकर मिल गई थी फिल्म

1/5
नखरे को देखकर मिल गई थी फिल्म

ये कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर खान हैं. जो अब 44 साल की हो गई हैं. मगर खूबसूरती, ग्लैमर, सिजलिंग अवतार और नखरे का तो क्या ही कहना. आज भी लोग इन्हें 'पू'  के रूप में देखते हैं. जब करण जौहर ने कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के नखरे को देखते हुए ही उन्हें पू के रोल के लिए चुना था. आज भी लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं.

 

44 साल की करीना और लगती हैं 24 की सी

2/5
44 साल की करीना और लगती हैं 24 की सी

करीना कपूर 44 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी फिटनेस और स्किन को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है. कपूर खानदान की लाडली करीना की बहन करिश्मा कपूर हैं. जिन्होंने लड़कियों के लिए एक्टिंग का रास्ता खोला. फिर बहन को देखकर करीना भी फिल्मों में आईं. रिफ्यूजी फिल्म से डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.

ऋतिक रोशन की छोड़ दी थी फिल्म

3/5
ऋतिक रोशन की छोड़ दी थी फिल्म

अब शादी और बच्चों के बाद वह गिनी चुनी फिल्में करती हैं. लेकिन काम जारी है. हालिया फिल्मों में लाल सिंह चड्ढा, जाने जान जैसी फिल्में शामिल हैं. मगर क्या आप जानते हैं करीना कपूर तो राकेश रोशन की फिल्म कहो न प्यार है से डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन फिर रोल के चलते करीना ने इसे ठुकरा दिया. उनका कहना था कि राकेश उस फिल्म को सिर्फ और सिर्फ ऋतिक को लॉन्च करने के लिए बना रहे थे. फिर अमीषा पटेल को जगह मिल गई.

करीना कपूर की नेटवर्थ

4/5
करीना कपूर की नेटवर्थ

CNBCTV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर की आज के समय में 485 करोड़ की नेटवर्थ है. वह भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से भी एक हैं. जो 10-12 करोड़ रुपये एक फिल्म के लिए चार्ज करती हैं. कहते हैं कि वह सिर्फ एक गाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. मतलब ये कि 4-5 मिनट के गाने के वह डेढ़ करोड़ रुपये लेती हैं.

दूसरे धर्म में 10 साल बड़े एक्टर से की शादी

5/5
दूसरे धर्म में 10 साल बड़े एक्टर से की शादी

करीना कपूर तो बेशुमार दौलत की मालकिन हैं ही. उनके पति भी नवाब हैं. दूसरे धर्म में करीना कपूर ने शादी की. पति उनसे दस साल बड़े हैं. सैफ अली खान की नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये बताई जाती है. दोनों के दो बच्चे हैं तैमूर और जेह. करीना को अब 25 साल पूरे हो चुके हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़