इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सोमवार को लांच होगा नया पोर्टल, प्रोसेसिंग-रिफंड में नहीं होगी देरी
Advertisement
trendingNow1914494

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सोमवार को लांच होगा नया पोर्टल, प्रोसेसिंग-रिफंड में नहीं होगी देरी

सीबीडीटी एक नई कर भुगतान प्रणाली भी 18 जून का शुरू करने जा रहा है. पोर्टल पेश किए जाने के बाद में मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा ताकि करदाता उसकी विभिन्न सुविधाओं से परिचित हो सकें.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने कहा कि वह सात जून को एक नया पोर्टल शुरू कर रहा जिस पर करदाता आनलाइन विवारण प्रस्तुत कर सकेंगे. यह पोर्टल प्रस्तत विवरण की तत्काल प्रोसेसिंग की सुविधा से जुड़ा होगा और इससे कर रिफंड की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जा सकेगी. 

सात जून से शुरू होगा नया पोर्टल

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह पोर्टल इनकमटैक्स.जीओवी.इन (www.incometax.gov.in) सात जून को शुरू किया जाएगा. इससे करदाताओं को विवरण प्रस्तुत करने में सहजता का अनुभव होगा.

18 जून से मिलेगी एक और नई सुविधा

बयान के मुताबिक सीबीडीटी एक नई कर भुगतान प्रणाली भी 18 जून का शुरू करने जा रहा है. पोर्टल पेश किए जाने के बाद में मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा ताकि करदाता उसकी विभिन्न सुविधाओं से परिचित हो सकें.

Trending news